जालंधर में ‘साड्डा चन्नी’ के नाम पर कहीं कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश तो नहीं, ट्रकों से कई बंडल ट्रैक सूट चोरी, हंगामा करने वाले नेताओं पर दर्ज हो सकती है FIR

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में कांग्रेसियों का गढ़ माने जाते दोआबा में कहीं चन्नी के नाम से ट्रैक सूट छपवा कर कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश तो नहीं रची जा रही है। जालंधर में आज जिस तरह से कांग्रेस विरोधी नेताओं ने हल्ला मचाया है उससे यह इनकार नहीं किया जा सकता कि यह कांग्रेस के विरोधियों की साजिश तो नहीं है, क्योंकि जिस तरह से आज दिन भर साडा चन्नी लिखें ट्रैक सूट को लेकर भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, अकाली दल और बसपा के प्रत्याशियों ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है उससे यह लगता है कि ट्रैक सूट के पीछे कोई गंदी सियासत का खेल खेला जा रहा है।

सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अगर यह कांग्रेस का ट्रक होता तो उसके साथ स्थानीय कांग्रेसी नेता भी मौजूद होते। आपको बताता हूं कि पूरा मामला क्या है। मामला यह है कि जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में आज सुबह दो ट्रक रोककर बवाल किया गया। आरोप लगाया गया कि इन दो ट्रकों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने के लिए ट्रैक सूट लोड किया है।

नेताओं पर दर्ज हो सकती है एफआईआर

आम आदमी पार्टी, भाजपा, बसपा और अकाली दल के प्रत्याशियों ने यह आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम से जालंधर में ट्रैक सूट बाँटकर वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जिन ट्रैक सूट को लेकर यह नेता कांग्रेस पर हमलावर हुए हैं उन ट्रैक सूट पर कांग्रेस पार्टी का ना तो कोई निशान है और ना ही किसी की फोटो छपी है। हां इतना जरूर है कि इन पर साडा चन्नी जरूर लिखा गया है।

इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के लोगों ने जमकर हंगामा किया और बवाल काटा। बवाल इस बात को लेकर किया की इससे वोटरों को लुभाया जा सकता है। इस दौरान ट्रक से बंडल के बंडल ट्रैक सूट गायब हो गए। जिससे आम आदमी पार्टी, भाजपा और अकाली दल के प्रत्याशियों पर चोरी का मुकदमा भी दर्ज करवाया जा सकता है। फिलहाल इसे लेकर चुनाव आयोग की टीम ने सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है और जांच कर रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *