डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के ग्रीन माडल टाउन में उस वक्त भारी हंगामा खड़ा हो गया, जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम से ‘साडा चन्नी’ नाम लिखे ट्रैक-सूट से भरे दो ट्रक पकड़े गए। इसके बाद PPR मार्केट के पास भारी हंगामा खड़ा हो गया। शिकायत के बाद मौके पर चुनाव आयोग की टीम भी पहुंची है।
जानकारी के मुकाबिक मौके पर आम आदमी पार्टी की प्रधान राजविंदर कौर और प्रत्याशी शीतल अंगुराल भी पहुंचे हैं। शीतल अंगुराल का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने लोगों को प्रलोभन देने के लिए ट्रैक सूट बांट रही है। जिसेस मौके पर भारी हंगामा खड़ा हो गया। शिकायत के बाद मौके पर चुनाव आयोग की टीम भी पहुंची है।
इसकी जानकारी मिलते ही है मौके पर कांग्रेस के जिला प्रधान बलराज ठाकुर भी पहुंचे। बलराज ठाकुर ने कहा है कि चुनाव आयोग की टीम को सारे दस्तावेज सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी को कोई प्रलोभन नहीं दे रही है।
जालंधर में ‘साडा चन्नी’ नाम लिखे ट्रैक-सूट के दो ट्रक पकड़े गए। भारी हंगामा
https://www.youtube.com/watch?v=xdU3AvAd-5A







