भंडारी दंपति को शादी की सालगिरह पर हार्दिक बधाई, समाज सेवा एवं लोकहित को समर्पित हैं केडी भंडारी और श्रीमती नीना भंडारी: रोहित कपूर

Daily Samvad
2 Min Read

भाजपा के राष्ट्रीय नेता अविनाश राय खन्ना की बहन है केडी भंडारी की पत्नी नीना भंडारी। डेली संवाद की टीम की तरफ से भंडारी दंपति को शादी की सालगिरह की बधाई।

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पंजाब भाजपा के सीनियर नेता केडी भंडारी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीना भंडारी को शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं देते हुए रोहित कपूर ने कहा कि पिछले 15 साल से केडी भंडारी व उनके परिवार ने जालंधर नॉर्थ विधानसभा को अपना परिवार समझा है।

कपूर ने कहा कि समस्त भंडारी परिवार समाज सेवा एवं लोकहित को पूरी तरह से समर्पित है। वह अपनी सुख-सुविधाओं को त्याग कर लोगों को के दुखों को बांटकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली समझते हैं। भंडारी दम्पति का मानना है कि प्रत्येक मनुष्य में लोगों की मदद करने की भावना होना बहुत जरूरी है।

कपूर के अनुसार भंडारी परिवार द्वारा पिछले 15 साल से क्षेत्र के हर परिवार को अपना परिवार समझते हुए उसके सुख दुख के हिस्सा बनते हुए हम सभी देख सकते हैं। रोहित कपूर ने कहा कि 10 मार्च को एक बार फिर से क्षेत्र से विधायक बनने पर केडी भंडारी और उनका पूरा परिवार क्षेत्र में पहले से अधिक लोक सेवा और समाज सेवा में जुट जाएगा।

अवैध कालोनी पर अफसरों पर फुल कृपा, कमिश्नर ने भी बंद की अपनी आंखें, देखें

https://youtu.be/r10wwzdIAy4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *