काशी विश्वनाथ और मां विंध्यवासिनी धाम प्रदेश को दिला रहे हैं नई पहचानः योगी

Daily Samvad
4 Min Read
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

yogi aditya nath

डेली संवाद, भदोही
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही और औराई विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और सपा पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि सपा का विकास कब्रिस्तान का बाउंड्री वाल बनाना था। वहीं हमने सभी तीर्थों, स्मारकों और महापुरुषों के स्थलों का जीर्णोद्धार कराने का का कार्य किया है।

काशी विश्वनाथ धाम और मां विंध्यवासिनी धाम प्रदेश को नई पहचान दिला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह चरणों के बाद ही भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे काफी आगे है। इसको देखते हुए विपक्षियों ने विदेश भागने की तैयारी कर ली है। सातवें चरण के बाद आपके वोट से दमदार सरकार बनेगी।

सरकारों की कार्यपद्धति अपने देखी होगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 के पहले की सरकारों की कार्यपद्धति अपने देखी होगी। उस समय बिजली ही नहीं मिल पाती थी। आज बिजली आती है और बिना भेदभाव के सबको बिजली पर्याप्त बिजली मिल रही है। 2017 के पहले सरकारें बिजली देने में भी भेदभाव करती थीं। हमने हर गांव और मजरों तक बिजली पहुंचाई और लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सबको फ्री वैक्सीन दी है। अगर सपा-बसपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन ब्लैक हो जाती। गरीबों के हिस्सों पर कैसे डकैती डाली जाती है, इसके उदाहरण सपा-बसपा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल खंड में बिना भेदभाव के दो बार राशन मिला है। सुरक्षा व सम्मान सबको, लेकिन गरीब के हिस्से पर डकैती डालने का हक किसी को नहीं। यही सबका साथ, सबका विकास है। पहले गरीबों की इन्हीं योजनाओं पर डकैती पड़ती है। सपा के गुर्गे और बहन जी का हाथी राशन खा जाते थे।

पांच साल पहले जो कहा था, उसे पूरा कियाः योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के कारण ही आज भदोही के कालीन उद्योग को वैश्विक मंच पर मान्यता मिल रही है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। हमने पांच साल पहले जो कहा था, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि सपा परेशान है कि विकास का पैसा कहां से आया है।

उनके समय विकास नहीं होता था। दंगे होते थे, अराजकता फैलती थी और लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं होता था। सपा की संवेदना माफिया, अपराधी और गुंडों के प्रति थी, इसलिए विकास नहीं करा पाये। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अपने कार्यक्रमों को जिस मजबूती से आगे बढ़ाया है, वह किसी से छिपा नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास और बुलडोजर दोनों साथ-साथ चले, इसके लिए दमदार सरकार चाहिए। इसके लिए भदोही की सभी सीटों पर विजय दिलाइये। सुरक्षा, विकास और गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा की सरकार आवश्यक है।

अवैध कालोनी पर अफसरों पर फुल कृपा, कमिश्नर ने भी बंद की अपनी आंखें, देखें

https://youtu.be/r10wwzdIAy4

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
GST Bogus Billing: पंजाब में GST की चोरी, सरकार को 2.77 करोड़ का चूना लगाया, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर... Punjab News: शहर के मशहूर होटल में पुलिस ने मारा छापा, जुआ खेलते 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, 2.19 ला... Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अफसर को किया सस्पैंड, जाने वजह Jyoti Malhotra Youtuber: कौन है YouTuber ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तानी अफसर दानिश से क्या है संबंध? क... Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नारको तस्करी गिरोह का पर्दाफाश; 10.2 किलोग्राम हेरोइन ... Operation Seal-13: पंजाब पुलिस ने 92 एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स किए सील, जाने वजह Punjab News: मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास स्थान पर 10वीं और 12वीं कक्षा के अव्वल विद्यार्थियों ... Punjab News: पंजाब पुलिस अधिकारियों का सस्पेंशन ऑर्डर रद्द, पढ़ें पूरी खबर Punjab News: पंजाब में पुलिस का छापा, जहरीली शराब बनाने वाली महिला गिरफ्तार Punjab News: शहर में तीन दिन तक बंद रहेंगी दुकानें, जाने कौन-सी और क्यों