अमृतसर में मेयर को हटाने की मांग के बाद जालंधर में डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, प्रधान बलराज ठाकुर ने की बैठक, मेयर राजा से विधायक नाराज

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के साथ न चलने वाले पार्षदों और नेताओं पर कांग्रेस हाईकमान 10 मार्च के बाद बड़ा फैसला लेने जा रहा है। अमृतसर में मेयर करमजीत सिंह रिंटू को हटाने की मांग के बाद जालंधर में भी मेयर जगदीश राजा के खिलाफ मौजूदा विधायक मुखर हैं, जिससे 10 मार्च के बाद कांग्रेस जालंधर के मेयर को लेकर भी कोई गजब फैसला कर सकती है।

उधर, इस उठापटक के बीच आज जिला कांग्रेस के प्रधान और पार्षद बलराज ठाकुर एवं कार्यकारी प्रधान निर्मल सिंह निम्मा ने जालंधर कैंट और जालंधर सेंट्रल हलके के ब्लाक प्रधान और पार्षदों के साथ कांग्रेस भवन में बैठक की। बलराज ठाकुर ने कहा है कि 31 मार्च तक टीमें गठित की जाए।

मेयर राजा भी सेंट्रल से बतौर पार्षद शामिल हुए

बलराज ठाकुर ने कहा कि सभी पार्षद और ब्लाक प्रधान आपस में तालमेल बनाकर टीमों का गठन करें ताकि आगामी नगर निगम चुनाव से पहले बूथ स्तर तक टीमों को मजबूत किया जा सके। बैठक में मेयर जगदीश राज राजा भी जालंधर सेंट्रल से बतौर पार्षद शामिल हुए। इस बीच सैंट्रल हलके के उम्मीदवार व विधायक राजिंदर बेरी के साथ खुलकर न चलने को लेकर मेयर और कुछ कौंसलरों के नाम की चर्चा होती रही।

वहीं, नगर निगम के गलियारे और कांग्रेस भवन में ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि राजिंदर बेरी और मेयर जगदीश राजा समेत कई कौंसलरों के बीच इस इलेक्शन में तालमेल ठीक नहीं थे। जिससे राजिंदर बेरी चुनाव के परिणाम के बाद मेयर जगदीश राजा के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं। आपको बता दें कि मेयर जगदीश राजा से पहले ही विधायक सुशील रिंकू, बावा हैनरी और परगट सिंह नाराज चल रहे हैं।

मेयर को हटाने को लिए नगर निगम में पार्षदों ने किया हंगामा, देखें VIDEO

https://youtu.be/0nWyS9rBULs















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *