चायल के नामी रिजोर्ट में लड़कियों के साथ न्यूड डांस करते पंजाब के कई लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब बरामद, जुआ और सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

Daily Samvad
2 Min Read

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चायल के नागली के एक रिसोर्ट में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने कथित देह व्यापार का पर्दाफाश करने में सफलता अर्जित की है।

पुलिस (Police) की ये रेड रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर हुई रिजोर्ट से पंजाब की लड़कियों, होटल मालिक व हरियाणा (Haryana) के युवकों सहित कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम (Prevention of immoral trafficking act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भारी मात्रा में शराब और ड्रग्स बरामद

डीएसपी संतोष शर्मा की अगुवाई में यह रेड हुई. बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है. हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि ड्रग्स भी बरामद हुई है. लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. होटल मालिक को गिरफ्तार करने के बाद यह पता चला है कि आखिर यह धंधा कब से चल रहा था।

एक अन्य जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एनडीपीएस एक्साइज एक्ट की धाराओं को भी शामिल किया है. बता दें कि रात को जब पुलिस होटल में पहुंची तो उस समय लड़कियों का डांस चला हुआ था. डांस कर रही 5 युवतियों की उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच में है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि होटल में बाहरी राज्यों के 10 लोग 5 युवतियों के साथ आए हुए है और होटल में मुजरा चला हुआ है।

POLICE थाने के LOCKUP में नाबालिग लड़के की मौत

https://youtu.be/b3Cbc09k6Ho















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *