डेली संवाद, जालंधर
डिप्स चेन के सभी स्कूलों में डिप्स के संस्थापक और चेयरमेन गुरबचन सिंह के जन्मदिन और नए सेशन की शुरूआत पर सुखमणी साहब पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, चेयरपर्सन जसविंदर कौर, वाइस चेयरपर्सन प्रीतिंदर कौर, सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने शामिल हो कर चेयरमेन गुरबचन सिंह को श्रद्धाजंलि दी।
चेयरमेन गुरबचन सिंह की सुपुत्रियों मनमीत कौर, डॉ.जसमीत कौर, अमनदीप कौर,सीएओ रमनीक सिंह, जशन सिंह ने चेयरमेन गुरबचन सिंह को याद करते हुए और बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए संदेश भेजे। कार्यक्रम की शुरूआत पर स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों ने डिप्स के संस्थापक गुरबचन सिंह को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए उन्हें नमन किया और नए सेशन की शुरूआत के लिए आर्शीवाद लिया।
जीवन में आगे बढ़ते हुए पढ़ाई करेंगे
इसके बाद रागी जत्थों ने गुरू साहब की वाणी का गुणगान कर सबको निहाल कर दिया। पाठ के बाद सबको लंगर वितरित किया गया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि वह उम्मीद करते है जिस तरह से चेयरमेन गुरबचन सिंह के समय में टीचर्स पूरी मेहनत के साथ अपने कर्तव्य अदा करती थी उन्हीं कदमों पर चलते हुए वह आज भी बच्चों को नए बातें सिखाएगीं और बच्चे पूरी लगन और सच्ची मेहनत से जीवन में आगे बढ़ते हुए पढ़ाई करेगें।
सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि डिप्स के चेयरमेन गुरबचन सिंह के जन्मदिन पर उनका आर्शीवाद लेकर नए सेशन की शुरूआत की गई ताकि बच्चों का नया साल खुशियों से भरा हो। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों को इसी तरह आने वाले साल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
कौंसलर, मेयर और MLA का आदेश दरकिनार। अफसरों ने बनवा दी अवैध मार्केट
https://www.youtube.com/watch?v=kKyfF7fQJFg







