जालंधर, फगवाड़ा और करतारपुर की इन कालोनियों में बिल्कुल मत खरीदना प्लाट-मकान, क्योंकि ये अवैध हैं! यहां बुलडोजर चलने वाला है, पढ़े अवैध कालोनियों की लिस्ट

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
विधानसभा चुनाव की आड़ को लेकर शहर में अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों की बाढ़ आ गई है। लेकिन इन अवैध कालोनियों के लिए नई सरकार मुसीबत लेकर आने वाली है। अवैध रूप से काटी गई इन कालोनियों की लिस्ट उन्हीं अफसरों ने तैयार किए हैं, जिन्होंने मोटी रकम लेकर इन्हें विकसित करवाया। अब इन कालोनियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। आप इन कालोनियों में प्लाट बिल्कुल मत खरीदें, नहीं तो आपकी गाढ़ी कमाई डूब जाएगी।

सलेमपुर मुसलमाना के पास

सलेमपुर मुसलमाना के पास अवैध रूप से तीन कालनियां काटी गई है। यहां इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के फ्लैट्स के साथ अवैध कालोनी काटी गई है। इसके साथ ही सलेमपुर मुसलामाना के आस-पास कई अवैध कालोनियां काटी गई है। इन पर अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

तल्हण रोड

तल्हण रोड पर अवैध कालोनियों की बाढ़ आ गई है। रामामंडी से तल्हण रोड पर ढिल्लो और अमर पैलैस के साथ अवैध रूप से पूरी कामर्शियल मार्केट ही बसा दी गई है।

जिसकी नगर निगम के कमिश्नर से लेकर चीफ सैक्रेटरी तक शिकायत दी गई है। यह कालोनी अवैध है, यहां प्लाट बिल्कुल मत खरीदें, नहीं तो आपकी गाढ़ी कमाई डूब जाएगी।

फगवाड़ा, पलाही रोड

फगवाड़ा में प्लाही रोड पर अवैध कालोनी काटी है। इस अवैध कालोनी की शिकायत हुई है। जिससे पुडा के अफसर इस कालोनी पर डिच चलाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि कालोनी मालिक का दावा है कि पुडा के कुछ अफसरों की इसमें हिस्सेदारी है, जिससे डिच नहीं चलेगी। लेकिन हम आपको अगाह करते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार इन कालोनियों पर जल्द ही डिच चलाने जा रही है। तो यहां भी आप बिल्कुल प्लाट मत खरीदना।

गौतम नगर, बस्ती बावा खेल

बस्ती बावा खेल के साथ गौतम नगर में बैंक कालोनी की गली नंबर 3 में विकसित की जा रही है। इस कालोनी पर काई बार कार्रवाई भी की गई, लेकिन कालोनाइजर लगातार यहां प्लाटिंग कर लोगों को प्लाट बेचने की साजिश कर रहा है।ॉ

नागरा रोड और सब्जी मंडी के पीछे

नगर निगम के कुछ अधिकारियों की मेहरबानी से बनी नागरा रोड पर कालोनी में एक बिल्डर फिर से प्लाट बेचने को लेकर लोगों को झांसा दे रहा है। हद तो यह है कि कि बिल्डर ने पानी और सीवरेज का कनेक्शन भी जोड़ लिया। लेकिन अब यहां किसी भी वक्त डिच चल सकती है। दूसरी कालोनी सब्जी मंडी के बिल्कुल पीछे है, जो अभी काटी गई, इसकी शिकायत भी निगम अधिकारी के पास पहुंच गई है।

सलेमपुर मुसलमाना रोड पर मत खरीदें दुकान

वेरका मिल्क प्लांट के पीछे सलेमपुर मुसलमाना को जाती रोड पर करीब 150 अवैध दुकानें बनाई गई है। इन दुकानों को नगर निगम ने नोटिस भेजकर अवैध रूप से बनने दिया। अगर आपसे कोई ये दुकान बेचने को कहे, तो बिल्कुल झांसे में मत आना। ये दुकाने अवैध हैं, जिस पर कभी भी कार्ऱवाई हो सकती है।

विधिपुर के पास अवैध कालोनी

करतारपुर के अग्रवाल बंधुओं ने विधिपुर के पास अवैध कालोनी काटी है। इस कालोनी में पुडा दो बार कार्ऱवाई कर चुका है। लेकिन पुडा के ही कुछ अफसरों ने सांठगांठ कर इसे फिर से बनवा दिया। लेकिन सरकार बदलने के बाद अब पुडा के अफसरों के हाथपांव फूलने लगे हैं। जिससे इस कालोनी पर भी डिच चलने वाली है। यहां भी बिल्कुल प्लाट मत खरीदना।

जालंधर-करतारपुर मुख्य रोड से थोड़ा हटकर करतारपुर में को-आपरेटिव बैंक के साथ लगती गली के पीछे अवैध रूप से कालोनी काटकर नगर कौंसिल की लाखों रुपए फीस की चोरी की गई है। इसकी शिकायत भी करतारपुर औऱ जालंधर के आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा की गई है।

काला धंधा, गोरे लोग: JALANDHAR में अवैध कालोनी का खेल। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी

https://youtu.be/TI86Ivt09P8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *