पंजाब में इन IAS अफसरों का ट्रांसफर, सत्ता परिवर्तन के बाद पहला तबादला, देखें लिस्ट

Daily Samvad
2 Min Read

ias

चंडीगढ़। पंजाब आप के प्रधान भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने से पहले ही सक्रिय हो गए हैं। उन्‍होंने राज्‍य के मुख्‍य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक की। इसके बाद पहला प्रशासनिक आदेश जारी हुआ और ए वेणुप्रसाद को नए मुख्‍यमंत्री का प्रिंसिपल सेक्रटरी नियुक्‍त किया गया।

राज्‍य के 991 बैच के आइएएस अफसर ए वेणुप्रसाद को भगवंत मान का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है। वह निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल का स्थान लेंगे। ए वेणुप्रसाद अभी और इस समय टैक्‍सेशन विभाग में एडिश्नल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं।

सत्ता परिवर्तन के बाद पहला ट्रांसफर

यह पंजाब में सत्‍ता परिवर्तन और भगंवत मान के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पूर्व यह पहला ब्यूरोक्रेटिक आदेश है। भगवंत मान ने कल रात राज्‍य के मुख्‍य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी वीके भावरा के साथ करीब आधा घंटा मीटिंग की। बताया जाता है कि भगवंत मान ने इस बैठक के बाद सीएमओ में लगाए जाने वाले नए अफसरों के बारे में भी बात की।

जानकारी के अनुसार नए प्रिंसिपल सेक्रटरी पद के लिए अजॉय शर्मा, एके सिन्हा और कृष्ण कुमार का नाम भी चल रहा था लेकिन सहमति सीनियर अधिकारी ए.वेणुप्रसाद पर बनी है। वेणुप्रसाद टेक्सेशन का कार्यभार संभालने के साथ साथ लंबे समय तक पावरकॉम के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहे हैं।

भगवंत मान गवर्नर से मिले, सरकार बनाने का पेश किया दावा

https://youtu.be/ofyqfiZR9zc















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *