सियासी हिंसा: दो पार्षदों की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हत्यारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत

Daily Samvad
2 Min Read

shoot out

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग जगहों पर दो पार्षदों की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई।अगरपारा में अपने पालतू कुत्ते के लिए दवा खरीदने के लिए रुके तो 48 वर्षीय पनिहाटी पार्षद के सिर में गोली मार दी गयी। दो बार के पार्षद अनुपम दत्ता की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई।

यह घटना उस समय हुई जब झालदा के चार बार के पार्षद रहे तपन कंडू को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जब वह शाम की सैर के लिए निकले थे। रांची के अस्पताल ले जाने से पहले ही कंडू की मौत हो गई। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक दत्ता ने दवाएं खरीदी थीं और पैदल घर लौट रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

दो गोलियां दत्ता के सिर और कंधे में लगीं

चार हमलावरों ने दत्ता को करीब से तीन बार गोली मारी। दो गोलियां दत्ता के सिर और कंधे में लगीं। लगभग घातक चोटों के कारण दत्ता फिसल गया। पन्निहाटी विधायक पार्थ भौमिक ने कहा क‍ि हम चाहते हैं कि हत्यारे गिरफ्तार हों, चाहे वे कोई भी हों। सीसीटीवी फुटेज हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैंने पुलिस से भी बात की है और तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है। हमें प्रशासन पर भरोसा है।

वहीं कंडू न केवल चार बार के पार्षद हैं बल्कि झालदा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी हैं। जबकि कंडू ने वार्ड 2 जीता, उसकी पत्नी पूर्णिमा ने वार्ड नंबर 12 जीता। सूत्रों के अनुसार, कंडू को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने रोक लिया, जिन्होंने उसे रोका और निकटता से तीन राउंड फायरिंग की। हमलावर बागमुंडी की ओर भाग गए। दो गोलियां उसके सिर और गर्दन पर लगीं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेपाल महतो ने पुरुलिया, झालदा और रघुनाथपुर नगर पालिकाओं में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है।

जालंधर के NHS हॉस्पिटल पर बड़ा आरोप, देखें

https://youtu.be/hPkc30kHmeE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *