पंजाब: Omaxe Residency में income Tax विभाग ने मारा छापा, लुधियाना-जालंधर की कई रिएल एस्टेट कंपनियां रडार पर

Daily Samvad
1 Min Read

दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियाना
Raid on Omaxe : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। यहां ओमैक्स रेजीडेंसी में इनमक टैक्स विभाग ने छापा मारा है। सूत्र बता रहे हैं कि देश के अन्य शहरों में भी ओमैक्स रेजीडेंसी के दफ्तरों में छापा मारा गया है। छापेमारी टीम के साथ पैरामिलिट्री के जवान भी हैं। इस संबंध में अभी तक कोई भी अधिकारी ने कुछ नहीं बोला है।

सूत्रों अनुसार यह छापेमारी पूरे भारत में की गई है जहां जहां ओमैक्स रैसीडैंसी के दफ्तर है। रेड दौरान दस्तावेज और कई लैपटॉप कब्जे में लेकर जांच शुरु की गई है। ओमैक्स से जुड़े प्राप्टी कारोबारियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं। यह रेड लुधियाना के पखोवाल रोड पर स्थित ओमैक्स रैसीडैंसी के दफ्तर में सुबह 6 बजे की गई है।

 

यह नहीं, इनकम टैक्स विभाग पंजाब के जालंधर, लुधियाना और पटियाला समेत मोहाली में कई रियल एस्टेट कंपनियों की कुंडली जुटाई है, इन रिएल एस्टेट कारोबारियों के घरों और दफ्तरों में कभी भी छापा पड़ सकता है।

जालंधर के NHS हॉस्पिटल पर बड़ा आरोप, देखें

https://youtu.be/hPkc30kHmeE










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *