पंजाब: भगवंत मान ने ली CM पद की शपथ, बोले – जिन्होंने AAP को वोट नहीं दी उनकी भी सरकार, अब 19 को होगी मंत्रियों की शपथ, ये बन सकते हैं मंत्री

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नवांशहर
Bhagwant Mann Oath Ceremony : आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान आज नवांशहर के खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह स्‍थल पर राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। भगवंत मान ने मुख्‍यमंत्री पद और गाेपनीयता की शपथ पंजाबी में ली। उन्‍होंने अकेले शपथ ली। समारोह की शुरुआत राष्‍ट्रगान से शुरू हुआ।

भगवंत मान ने नवांशहर के खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। समारोह स्थल पर लोग केसरिया पगड़ी और महिलाएं केसरिया दुपट्टे में नजर आ रही हैं। समारोह स्थल पर अरविंद केजरीवाल सहित अनेक आप के नेता भी पहुंचे। समारोह में पंजाबी व सूफी गायक गुरदास मान भी पहुंचे। भगवंत मान ने अकेले ही शपथ ली। उनके मंत्री 19 मार्च को शपथ लेंगे।

मैंने शहीदों के आगे माथा टेककर अरदास की

आप के कन्‍वीनर और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री व पंजाब आप के प्रभारी मनीष सिसाेदिया भी पीली पगड़ी में समारोह में मौजूद रहे। राज्‍यपाल के पहुंचते ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू गया। इसके बाद भगवंत मान ने शपथ ली। शपथ लेने के बाद मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने समारोह में पहुंचे लोगों को संबोधित किया।

उन्‍होंने कहा कि जिन्होंने आप को वोट नहीं दी उनकी भी सरकार है। किसी से कोई भेदभाव नहीं होगा। शहीद-ए-आजम को हमेशा फिक्र थी कि आजादी के बाद देश कैसे चलेगा। हम इसी देश में रहकर अपने देश को ठीक करेंगे। दूसरे देशों में जाकर धक्के नहीं खाएंगे।

भगवंत मान ने कहा कि वह भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए काम करेंगे। यह सब कुछ जनता के सहयोग से ही संभव है। इश्क करना सबका पैदाइशी हक…। मैंने शहीदों के आगे माथा टेककर अरदास की है कि मुझे लोगों का काम करने की सामर्थ्य प्रदान करें।

दो बार जीतने वालों को मिलेगी कैबिनेट में जगह

सूत्र बता रहे हैं कि भगवंत मान और केजरीवाल ने कैबिनेट गठन के लिए संभावित नामों पर चर्चा की है। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट में वरिष्ठ विधायकों यानी दो बार जीतने वाले विधायकों को प्राथमिकता दी गई है। कुछ नए नामों पर भी चर्चा हुई है।

हालांकि मंत्रालय पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, मीत हेयर, प्रिंसिपल बुद्ध राम, प्रोफेसर बलजिंदर कौर, सरबजीत कौर मनुके और कुंवर विजय प्रताप सिंह मंत्री बनने के लिए तैयार हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *