जालंधर: पटवारी ढाबे पर खाना खाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इस खबर को पढ़ लो, VIDEO भी देख लो, नहीं तो पिट जाओगे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर में हवेली के सामने दीप सिंह नगर वाले रोड पर सबसे पुराने और मशहूर पटवारी ढाबे पर युवक और वेटर आपस में भिड़ गए। इस झगड़े को देखकर ढाबे में खाना खाना आए लोग भाग कर बाहर निकल आए। वेटरों और वहां पर खाना खाने आए कुछ युवकों के बीच शुरू हुई बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई।

प्रत्शक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार को ढाबे पर कुछ युवक खाना खाने के लिए आए हुए थे। वहां पर सर्विस को लेकर या फिर खाने को लेकर युवकों ने वेटरों को कुछ बोल दिया। वेटर बात अनसुनी करके वहां से चले गए, लेकिन युवकों के अंदर की भड़ास खत्म नहीं हुई।

युवकों ने फिर से वेटरों को डांटना फटकारना शुरू कर दिया और गालियां भी निकालने लगे। इस पर वेटरों ने एतराज जताया और दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई। इसी बीच खाना खाने आए युवकों में से एक ने वेटर को थप्पड़ मार दिया। इस पर वहां मौजूद सभी वेटर भी इकट्ठा हो गए। जिसके हाथ में जो आया वह चला।

लात-घूसे से लेकर लाठियां तक चली। घटना के वक्त वहां पर कई लोग खाना खा रहे थे। ढाबे में माहौल खराब होता देख लोग वहां से भाग खड़े हुए। वेटर और युवक एक दूसरे को पीटते हुए बाहर सड़क तक आ पहुंचे। ढाबे के प्रबंधक ने इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया, लेकिन पुलिस वैसे ही आई जैसे हर बार घटना खत्म हो जाने के बाद पहुंचती है। देरी से आई पुलिस ने मामला दर्ज करके अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

लाइव देखने के लिए क्लिक नीचे करें 

https://fb.watch/bPRiMx25pk/















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *