जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक के गंगापुर पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज हुआ है। नासिक में अदालत के आदेश पर वैभव गहलोत सहित 15 अन्य लोगों पर राजस्थान में ई-टायलेट बनाने का टेंडर दिलाने के नाम पर बड़ी साठगांठ ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है। पूरे मामले में छह करोड़ के भ्रष्टाचार की बात सामने आई है।
वैभव गहलोत ने खुद के बेकसूर बताया है। वैभव ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह से मेरा नाम चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है। मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी नासिक पुलिस इस बात की जांच में जुटी है की ये वैभव गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र ही हैं या कोई और वैभव गहलोत के नाम से मामला दर्ज हुआ है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कथित भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के नासिक के गंगापुर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में वैभव गहलोत समेत 15 लोग शामिल हैं. CRPC 156 के तहत यह मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में जोधपुर-अहमदाबाद के लोगों के शामिल होने के संबंध में जानकारी मिली है।
ये है मामला
नासिक के एक व्यापारी सुशील पाटिल के साथ ठगी हुई है। इस संबंध में गंगापुर रोड क्षेत्र के सुशील पाटिल की शिकायत पर गंगापुर रोड थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुजरात में संदिग्धों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया है कि सुशील भालचंद्र पाटिल गुजरात और जोधपुर के कुछ लोगों के संपर्क में आए।
इसमें सचिन भाई पुरुषोत्तम भाई वेलेरा, वैभव गहलोत, किशन कोंटेलिया, सरदार सिंह चौहान, प्रवीण सिंह चौहान, सुहास सुरेंद्रभाई मकवाल, नीरवभाई, महेशभाई, प्रज्ञेश कुमार विनोदचंद्र प्रकाश, संजय कुमार देसाई, सवनुकमार पारनेर, रिशिता शाह और कई अन्य लोगों ने पाटिल को काफी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया।
राजस्थान सरकार में ई-टॉयलेट और पर्यटन विभाग के विज्ञापन से जुड़ा ये पूरा मामला बताया जा रहा है। लालच यह था कि इसमें निवेश करने से भारी मुनाफा होगा। पाटिल इसी मुनाफे के जाल में फंस गए और उन्हें शिकार बना लिया गया। इस बीच पता चला है कि आरोपियों में वैभव गहलोत और राजस्थान के मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी शामिल हैं। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वैभव गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे हैं या किसी और व्यक्ति का नाम है।
वैभव गहलोत बोले- मैं बेकसूर
सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है। मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरा इस सबसे कोई संबंध नहीं है। हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसे कारस्तानियां मैनुपुलेटेड बातें सामने आएंगी।