पंजाब: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 5 कांग्रेसी पार्षदों ने ज्वाइन किया AAP, पढ़ें नाम

Daily Samvad
4 Min Read

रमेश शुक्ला सफर
डेली संवाद, अमृतसर
पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। यहां आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी की है। मेयर करमजीत सिंह रिन्टू के नेतृत्व में नवजोत सिद्धू के हलके के चार पार्षदों ने जहां आम आदमी पार्टी ज्वाइन की, वहीं पीपीसीसी प्रधान बनने के बाद सिद्धू ने जिन दो नेताओं को महासचिव बनाया, वह भी पासा बदल आप में चले गए।

इसके साथ अमृतसर पूर्वी हलके के दो ब्लाक प्रधानों ने भी कांग्रेस से नाता तोड़ लिया। साथ ही दक्षिणी हलके की कांग्रेसी पार्षद और भाजपा के एक पार्षद ने भी पार्टियों को अलविदा कह दिया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने विधानसभा हलका पूर्वी की वार्ड नंबर 21 की पार्षद परमिदर कौर, वार्ड 24 के पार्षद राजिदर सैनी, वार्ड 25 की पार्षद मनदीप कौर और वार्ड 45 की पार्षद मनदीप कौर को आप में ज्वाइन करवाया।

मेयर सहित 16 पार्षद पहले आप में

सैनी विधानसभा चुनाव में अकाली दल में चले गए थे। इसके अलावा सिद्धू के दो करीबी व पीपीसीसी के महासचिव मास्टर हरपाल सिंह वेरका व अमर सिंह गिल, पूर्वी हलके के वेरका ब्लाक के प्रधान परमजीत सिंह कंबोज, न्यू अमृतसर ब्लाक के प्रधान सुदर्शन सिंह दर्शी ने कांग्रेस को अलविदा करते हुए आप का दामन थाम लिया। विधानसभा हलका दक्षिणी की वार्ड 65 की पार्षद बीबी भोली ने कांग्रेस व विधानसभा हलका पश्चिमी की वार्ड नंबर 74 के पार्षद दविदर पहलवान ने भाजपा का साथ जोड़ते हुए आप का हिस्सा बन गए।

विधानसभा व इसके बाद अभी तक मेयर करमजीत सिंह रिटू सहित 16 पार्षद पहले ही आप में जा चुके है। मेयर और दो पार्षदों ने चुनाव से तीन दिन पहले जहां आप ज्वाइन की थी, वही चुनाव परिणाम आने के बाद 13 पार्षद आम में चले गए और अब इस कड़ी में ओर इजाफा हो गया है और छह पार्षद चले गए है।

आप के वर्कर इसे लेकर खासे आक्रोशित है

हालांकि आप के वर्कर इसे लेकर खासे आक्रोशित है और पहले ही इंटरनेट मीडिया पर वह डाल चुके है कि इन लोगों की वजह से उनकी पार्टियां हारी है और अगर भविष्य में इन्हें आप से टिकट दिया जाता है तो आप का बदलाव का दावा धरा रह जाएगा। मेयर अपनी नंबर गेम सेट करने में जुटे

वही दूसरी तरफ मेयर रिटू निगम हाउस में अपनी नंबर गेम सेट करने में जुटे हुए है। कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को 56 पार्षदों की कमिश्नर के समक्ष पेश करते हुए मेयर पर अविश्वास व्यक्त किया था। सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए मेयर को भी 46 सदस्यों की जरूरत है। इसी कवायद में मेयर दूसरी पार्टियों के पार्षदों को तोड़ने में जुटे हुए है। अभी तक आप के खाते में 22 पार्षद आ चुके है और कई पार्षद भी अभी आप में आने की वेटिग में है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *