ड्रग्स माफिया से जुड़े गैंग का पर्दाफाश, 15 करोड़ की ड्रग्स के साथ पांच गिरफ्तार

Daily Samvad
4 Min Read

arrested

इंदौर। पुलिस थाना चन्दन नगर ने अवैध मादक पदार्थ अल्प्राज़ोलम पाउडर से नकली ब्राउन शुगर बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश कर लगभग 15 करोड़ 18 लाख रुपये अंतरराष्ट्रीय कीमत की ड्रग्स के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने सिरपुर तालाब की पाल पर खड़े हैं।

मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद हुसैन निवासी भवानी नगर सांवेर रोड बाणगंगा इंदौर तथा कार्तिक पिता पुष्पराज बघेल निवासी मुखर्जी नगर बाणगंगा इंदौर को हिरासत में लिया। चेकिंग करने पर एक के पास से 1 किग्रा व दूसरे के पास से 15 ग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा मिला।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम दोनों अजय जादोन, कोमल सहरिया व दिनेश राठौर से खरीदकर अवैध मादक पदार्थ को अलग अलग जगह पर बेचते हैं, जो तीनों मादक पदार्थ का विस्तृत भण्डार आरएनटी मार्ग इंदौर पर स्थित चेतक सेंटर के तीन ऑफिस में रखते हैं। आरोपियो के साथ पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची तो अजय जादोन, कोमल सहरिया और दिनेश राठौर मिले जिन्हें आरोपियों ने पहचाना।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

तीनों आरोपियों ने चेतक सेंटर स्थित तीनों ऑफिसों से 150.800 किलोग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा तथा 4 लाख रुपये नकद, एक नोट गिनने की मशीन, एक मिक्सर, बड़े टब, प्लास्टिक के ड्रम, मुंह पर लगाने के मास्क, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, चम्मच, खुर्पा और छन्नी जब्त करवाए। तीनों आरोपियों को गिरफतार किया गया।

आरोपी कोमल एवं अजय जादोन से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि हम उक्त नशीला पदार्थ उत्तरप्रदेश के मुजफ्फर नगर से लाते हैं व इसमें पेरासिटामोल मिलाकर दुगना कर देते हैं। अजय ने बताया कि ये तीनों ऑफिस राघव के नाम से किराये पर हैं, राघव ही उक्त माल को अन्य जिलों में सप्लाय करता है जो अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपी कोमल ने बताया कि मैं पहले मुजफ्फर नगर उत्तरप्रदेश में अन्य सरगना के साथ फैक्ट्री पर काम करता था जहां उक्त नशीला पदार्थ बनाया जाता है तो मैंने वहीं इसे बनाना सीखा था, वहीं से हमारे यहां माल सप्लाय होता है जिसे हम दुगुना कर सप्लाय करते हैं।

दोगुना करने के लिए मिलाते पैरासिटामोल

कोमल से मादक पदार्थ निर्माण के संबंध में पूछा तो बताया कि हम रॉ मटेरियल से उक्त नशीला पदार्थ बनाते हैं। इसके लिए काफी लम्बी प्रोसेस है। इस पाउडर को हम एपीजेड कहते हैं जो ब्राउन शुगर से भी ज्यादा नशीला व शरीर के लिए हानिकारक हो जाता है, यह काफी मंहगा पड़ता है। इसके लिए हम इसमें पैरासिटामोल का पाउडर मिला देते हैं जिससे यह दुगना हो जाता है।

जिसे ब्राउन शुगर के रूप में बाजार में विशेषकर मंदसौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर आदि एवं मध्यप्रदेश के बाहर महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब में सप्लाय करते हैं। यह वास्तव में अल्प्राजोलम पाउडर से बना नशीला पदार्थ होता है। जिसकी कीमत एक किलोग्राम की 1 करोड़ के लगभग होती है किन्तु हम उसे करीब 10-12 लाख रुपये में मार्केट में सप्लाय करते हैं। पूरा मैनेजमेंट राघव देखता है। राघव ने पॉट्री फिड का लायसेंस ले रखा है जिसकी आड़ में उक्त मादक पदार्थ का व्यवसाय करते हैं।

नेपाल के PM के साथ काशी विश्वनाथ के मंदिर में CM योगी

https://youtu.be/6m17SlZ5zbs













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *