राशन डिपो होल्डर की जालंधर में अहम बैठक, लिया बड़ा फैसला, पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
दा जालंधर डिपो होल्डर एसोसिएशन (रजि) की एक बैठक अजीत नगर नकोदर चोंक में प्रमुख अनूप सरीन की अध्यक्षता में हुई।जिसमें चेयरमैन सुभाष गोरिया, महा सचिव हरजोत सिंह लकी, वाइस चेयरमैन गोपी चंद गुलाटी, उपाध्यक्ष केवल कृष्ण काला, राजू मक्कड़, खजांची प्रवेश कपूर, सेकेट्री दीपक जोड़ा, दर्शन सिंह, आशु घई, प्रेस सेकेट्री संजय नारंग, नवजोत सिंह चिंटू, सलाहकार अरुण सचदेवा, रिपु दमन सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

बैठक में पिछले डेढ़ साल से डिपो होल्डरों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बांटी गई गेँहू की कमीशन ना मिलने पर रोष जताया गया और सरकार से मांग की गई कि तुरंत होल्डरों की कमीशन डिपो होल्डरों ने बैंक खातों में भेजी जाए और दिल्ली की तर्ज़ पर पंजाब में भी 2 रु प्रति किलो के हिसाब से डिपो होल्डर को गेँहू पर मार्जन दिया जाए।

डिपो होल्डरों को बिना कसूर धमकियां देते है

यह शब्द प्रमुख अनूप सरीन ने बैठक में कहे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग डिपो होल्डरों को बिना कसूर धमकियां देते है। उनके खिलाफ डिपो होल्डर यूनियन सख्ती से पेश आएगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवाएगी। इस अवसर पर महा सचिव हरजोत सिंह लकी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डिपो होल्डरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लाभपत्रियो को सरकार द्वारा भेजा गया राशन पहुंचाया। परन्तु उन्हें अभी तक उनकी बनती कमीशन सरकार ने नही दी।

जिससे डिपो होल्डरों के आर्थिक हालात बहुत नाजुक हो गए है।डिपो होल्डरों को अपने घर का गुजारा भी करना बहुत मुश्किल हो चुका है। समय की सरकारों ने कभी भी डिपो होल्डरों की बात न सुनी ना ही डिपो होल्डरों को उनका बनता हक दिलवाया गया।

उन्होंने कहा कि मान सरकार ने यह ऐलान कर दिया है कि घर घर में राशन पहुँचाया जाएगा। मान सरकार भी डिपो होल्डरों को 200 रु प्रति क्वांटल कमीशन दे जैसे दिल्ली में दिल्ली सरकार देती है। इस अवसर पर परविंदर सिंह, मदन लाल भगत, वरिंदर भगत, सरोज बाला, नेहा भगत, विनोद अरोड़ा, चरनजीत सिंह, हंस राज बसरा आदि भी मैजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *