डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के चेयरमैन बने अमन बग्गा, शिन्दर पाल सिंह चाहल प्रधान और अजीत सिंह बुलंद बने जनरल सैक्रेटरी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन DMA की एक विशेष बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस मौके बैठक में न्यूज़ पोर्टल्स, अखबारों और टीवी चैंनलों के लगभग 150 पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर लगभग 3 वर्ष से DMA के चेयरमैन के पद की जिम्मेदारी निभाने वाले पत्रकार अमन बग्गा पर एक बार फिर से सर्वसम्मति से डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का चेयरमैन घोषित किया गया।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार शिंदरपाल सिंह चाहल को दूसरी बार DMA का अध्यक्ष , अजीत सिंह बुलन्द को जनरल सेक्रेटरी, प्रदीप वर्मा को वाईस चैयरमैन, गुरप्रीत सिंह संधू चीफ कोऑर्डिनेटर, वाईस चेयरमैन कमलदेव जोशी, जसविंदर आज़ाद चीफ एडवाइजर की जिम्मेदारी सौंपी। एडवाइजर परमजीत सिंह, अमरप्रीत सिंह और योगेश सूरी सीनियर वाईस प्रेसिडेंट घोषित किया गया।

विनोद मरवाहा चीफ एडवाइजर

विनोद मरवाहा चीफ एडवाइजर, स्क्रीनिंग कमेटी हेड सुमेश शर्मा, नरिंदर गुप्ता सेक्रेटरी, गोलडी जिंदल सेक्रेटरी, धरमिंदर सोंधी पीआरओ, संदीप वर्मा उपाध्यक्ष व मोहित सेखड़ी उपाध्यक्ष, डीएमए महिला विंग की सीनियर वाईस प्रेसिडेंट नीतू कपूर और पुष्पिंदर कौर वाइस प्रेसिडेंट, सौरभ खन्ना मीडिया सचिव, गुरनेक सिंह विरदी जॉइंट सेक्रेटरी, गुरप्रीत सिंह पापी जॉइंट सेक्रेटरी, कल्चरल विंग हैड जतिंदर विंग, डिप्टी हैड पीएस अरोड़ा, हनी सिंह कोऑर्डिनेटर, वरुण गुप्ता को कैशियर नियुक्त किया गया।

जालंधर सेंट्रल से रमेश कुमार को कोऑर्डिनेटर, जतिंदर रावत सेक्रेटरी, सुखविंदर लक्की जॉइंट सेक्रेटरी करणवीर तथा विशाल शर्मा को जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। जालंधर वेस्ट से केवल कृष्ण कोऑर्डिनेटर, रविन्द्र किट्टी और कपिल ग्रोवर सेक्रेटरी, जतिन बब्बर,योगेश कत्याल और पंकज बब्बू को जॉइंट सेक्रेटरी , जालंधर नार्थ से अनुराग कौंडल कोऑर्डिनेटर सन्नी भगत सेक्रेटरी, पवन कुमार जॉइंट सेक्रेटरी , जालंधर कैंट से कोऑर्डिनेटर एचएस चावला, सुनील कुकरेती सेक्रेटरी, सुनील कुमार और बसंत जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

फगवाड़ा शहर से नवीन कुमार को इंचार्ज ,कपूरथला से सौरव मड़िया इंचार्ज व गौरव मड़िया सेक्रेटरी मनजीत कौर जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त, करतारपुर एरिया से जसविंदर बल इंचार्ज, गड़दीवाल एरिया से योगेश गुप्ता को इंचार्ज बनाया गया है । इस मौके डीएमए के आईटी विंग के इंचार्ज संदीप बंसल और जसपाल सिंह को डिप्टी हेड बनाया गया।

जालंधर कोर्ट की इमारत की पहली मंजिल से कूदा कैदी

https://youtu.be/ehc1iJqbUH0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *