पंजाब: पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर ASI रैंक के 26 अधिकारियों का तबादला, जालंधर के अफसर भी बदले गए, देखें लिस्ट

Daily Samvad
2 Min Read

transfers1

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब पुलिस में फिर से तबादले हुए हैं। नई सूची जालंधर रेंज की जारी हुई है। जालंधर रेंज में होशियारपुर, जालंधर और कपूरथला जिले आते हैं। इन तीनों जिलों के विभिन्न शाखाओं के साथ-साथ थानों में काम करने वाले 26 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

आईजी जालंधर रेंज के ऑफिस से जारी आदेशों के अनुसार, होशियारपुर, जालंधर और कपूरथला जिलों के इंस्पेक्टर से लेकर एएसआई तक बदल दिए गए हैं। इनमें से अधिकतर को एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है। आदेशों में विशेष तौर पर बताया गया है कि सभी के तबादले तरस के आधार पर पर किए हैं।

तबादले एनजीओ रैंक के उन अधिकारियों के हैं, जिन्होंने किसी घरेलू समस्या के कारण अपना तबादला अपने घर के पास या फिर अपने ही जिले में अपने घर के पास मांगा था। यह सारे तबादले देहाती क्षेत्रों में किए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले जालंधर जिले में थानों के एसएचओ से लेकर एएसआई रैंक तक के 95 अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिले में थानों के साथ-साथ पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं में फेरबदल किया गया था। दफ्तरों से लेकर थानों तक में सालों से अंगद के पांव की तरह जमे बैठे पुलिस अधिकारियों को बदल दिया गया था।

जालंधर कोर्ट की इमारत की पहली मंजिल से कूदा कैदी

https://youtu.be/ehc1iJqbUH0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *