CM भगवंत मान का बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस के SHO और 10 ASI सस्पैंड, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

suspended

लुधियाना। पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने 11 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें लुधियाना ग्रामीण जिले के तहत आने वाले थाना दाखा के एसएचओ और खन्ना व जगराओं के एएसआई भी शामिल हैं। दाखा थाना के एसएचओ प्रेम सिंह, थाना जोधां के एएसआई गुरमीत सिंह, लुधियाना ग्रामीण पुलिस लाइन में तैनात एएसआई गुरमीत सिंह, खन्ना के सिटी दो थाने में तैनात एएसआई मेजर सिंह और एएसआई सोहन सिंह, सिटी थाने में तैनात एएसआई बलजीत सिंह को सस्पेंड किया गया है।

इसके अलावा शहीद भगत सिंह नगर जिले के थाना बंगा के एएसआई सुखपाल सिंह, थाना राहों से एएसआई जसविंदर सिंह और थाना बलाचौर से एएसआई पुष्पिंदर कुमार को भी सस्पेंड किया गया है। एसएचओ दाखा प्रेम सिंह पर आरोप है कि उन्होंने माया जाट नाम की महिला की शिकायत पर राजनीतिक दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की। यह मामला अक्टूबर 2020 का है।

कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल नहीं करने के आरोप

एएसआई गुरमीत सिंह पर कई मामलों में खराब जांच और कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल नहीं करने के आरोप हैं वहीं, पुलिस लाइन में तैनात एएसआई गुरमीत सिंह पर लोगों के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप हैं। खन्ना के तीन एएसआई में से एएसआई मेजर सिंह पर जुलाई 2021 के एक मारपीट के मामले में बिना मेडिकल रिपोर्ट धारा 325 जोड़ना और फिर उसे हटा देने जैसे लापरवाही के आरोप हैं।

एएसआई बलजीत सिंह और एएसआई सोहन सिंह ने दो केसों के चालान अदालत में देरी से पेश किए। इनमें से एक मामला तो पुलिस कर्मी से मारपीट और वर्दी फाड़ने का था। वहीं, एसबीएस नगर के एएसआई सुखपाल सिंह पर 10 केसों, एएसआई जसविंदर सिंह पर तीन और एएसआई पुष्पिंदर कुमार पर सात मामलों में लापरवाही से काम करने के आरोप हैं। इनमें मामलों में माइनिंग से लेकर एनडीपीएस के केस शामिल हैं।

इसी के साथ मोगा की एसएसपी गुलनीत खुराना ने दो एएसआई को निलंबित किया है। इनमें से एक बिलासपुर चौकी के प्रभारी थे। उन पर लोपो पुलिस चौकी प्रभारी के कार्यकाल के दौरान कथित रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। थाना बधनीकलां में तैनात एएसआई गुरमेल सिंह को भी सस्पेंड किया गया है।

गैंगस्टर समेत 16 गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

https://youtu.be/PLSRD7EZc80















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *