आगरा। आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बुढ़िया के ताल पर रविवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में हत्या व चोरी के आरोप में वांछित चल रहे दो इनामी (25-25 हजार) बदमाशों नीरज राणा और राजेन्द्र उर्फ घेण्टा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों के पास से चोरी के आभूषण व नगदी बरामद की गई है।
दोनों को उपचार के लिए भेज दिया गया है। बताया गया है कि दोनों बदमाश बुढ़िया के ताल पर कपड़े लेने आए थे। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रविवार तड़के दोनों को दबोच लिया। उनके पास से दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने बताया कि दोनों पर 25-25 हजार का इनाम था। अपने कपड़े लेने अपने घर बुढ़िया के ताल पर आए थे। मुखबिर कि सूचना पर दोनों को मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया है। नीरज राणा शातिर बदमाश था। उस पर एत्मादपुर व उदयपुर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गैंगस्टर समेत 16 गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद
https://youtu.be/PLSRD7EZc80







