फगवाड़ा के Pyramid College और इंग्लैंड के MP तनमनजीत ढेसी समेत कई लोगों के खिलाफ विदेश मंत्रालय व पंजाब के DGP से शिकायत

Daily Samvad
4 Min Read

 

ashok sareen hikki

डेली संवाद, जालंधर
कश्मीर मे धारा 370 तोड़ने पर भारत सरकार के खिलाफ बोलकर पाकिस्तान की मीडिया मे सुर्ख़ियाँ बटोरने वाले इंग्लैंड के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी, रवनीत कौर निवासी ऑस्ट्रेलिया, बीबी मनमीत कौर निवासी जापान, दलविंदर कौर निवासी इंग्लैंड और फगवाड़ा के Pyramid College के प्रबंधकों समेत कई विदेशियों के खिलाफ विदेश मंत्रालय और पंजाब के डीजीपी से शिकायत की गई है।

शिकायत है कि इन लोगों ने भारतीय विदेश मंत्रालय के नियमों को तोड़कर 15 अप्रैल को फगवाड़ा में अलाइयन्स आफ सिख ऑर्गनाईज़ेशन द्वारा पिरामिड कॉलेज मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे हैं। ये शिकायत देशहित को प्रमुख रखते हुए नौजवान नेता एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, पंजाब सरकार के मुख्य सचिव, पंजाब के ड़ी.जी.पी समेत कपूरथला के ड़ी.सी एवं एस.एस.पी, जालंधर के ड़ी.सी घनशाम थोरी के माध्यम से शिकायत की गई है।

सतर्क व जागरुक रहना चाहिए

सरीन ने बताया कि विदेशों में बैठ कर कुछ भारत विरोधी लोग पंजाब के अमन शांति भाईचारे को तोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से साज़िशन लोगों मे धर्म,जाति को आधार बनाकर युवाओं को भावुक करने की कोशिश कर रहे है। जिस के खिलाफ हम सब लोगों को सतर्क व जागरुक रहना चाहिए।

सरीन ने केंद्र व राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा की रेफ़्रैंडम 2020 का समर्थन करने वाले विदेशी सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी अक्सर भारत का विरोध करने वालों के पक्ष मे बोलकर देश विरोधी भूमिका निभाते है, जिनका सहयोग सदैव पाकिस्तान मीडिया भी करता है। इसलिए तुरंत राष्ट्र हित को प्रमुख रख ढेसी का ओ.सी.आई कार्ड रद कर इस कार्यक्रम में आने वाले सभी विदेशी लोगों का टाइप आफ वीज़ा चेक किया जाए।

ट्रैवल हिस्ट्री, पैसों के लेन-देन के साधनों की गहराई से जांच

अगर इन लोगों के पास भारत में प्रचार प्रसार करने वाला वीज़ा नही है तो इन सब लोगों व आयोजकों समेत कार्यक्रम स्थल देने वालों पर भी सख़्त क़ानूनी कारवाई कर कार्यक्रम रद करवाया जाए। सरीन ने अंत मे कहा राज्य व केंद्र की सभी सुरक्षा, टैक्सेशन व ख़ुफ़िया विभागों को इन सभी लोगों के सहयोगी साथियों की ट्रैवल हिस्ट्री, पैसों के लेन-देन के साधनों की गहराई से जांच करवानी चाहिए ताकि पता चल सके की देश विरोधी लोग फ़ंडिंग तो नही कर रहे है। इस मौके पर युवा नेता सन्नी शर्मा, सन्नी बांसल, विवेक चौहान,अर्जुन सिंह हैप्पी आदि मौजूद थे।

वहीं, पिरामिड कालेज के डायरेक्टर डा. विवेक मित्तल ने कहा है कि इस तरह को कोई कार्यक्रम उनके कालेज कैंपस में नहीं हो रहा है। कुछ दिन पहले कार्य़क्रम के लिए कुछ लोगों ने अप्रोच किया था, लेकिन कालेज प्रबंधन ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि कालेज में 15 अप्रैल को एग्जाम हैं। जिससे इस तरह के कार्य़क्रम को कोई मतलब नहीं है।

कुख्यात गैंगस्टर समेत 16 गिरफ्तार, देखें

https://youtu.be/PLSRD7EZc80













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *