डेली संवाद के शानदार 5 वर्ष पूरे हुए।
छठवें वर्ष में हम प्रवेश कर रहे हैं। आज ही के पवित्र बैसाखी के दिन वर्ष 2017 में तीन भाइयों ने मिलकर MMM MEDIA HOUSE के बैनर तले DAILY SAMVAD की जो नींव रखी थी, वह अब छठवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह हमारे लिए एक सुखद और अदभुत यात्रा है। टीम संवाद उन भाइयों का ह्दय से आभार जताती है, जो हमेशा से हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहे और आगे बढ़ने में मदद की।
मैं आभारी हूं, संपादक श्री अशोक सिंह भारत जी का, जो कई व्यवधानों के बीच हमसे जुड़े रहे और डेली संवाद को एक नए मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जब हम पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रहे थे, (अप्रैल 2021) तब वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप चल रहा था, संपादक श्री अशोक सिंह भारत ने एक और दलेरी दिखाई, ये दलेरी थी कि हम अब प्रिंट की तरफ बढ़ेंगे। इस दलेरी को हमने सैल्यूट किया।
फिर 14 अप्रैल 2021 को हमारा प्रिंट संस्करण समर्थ संवाद (हिन्दी समाचार पत्र) का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ। मैं जालंधर के प्रसिद्ध गौ भक्त और समाजसेवी श्री रामेश्वर अरोड़ा जी का आभारी हूं, जिन्होंने बतौर चीफ एडिटर हमें संबल प्रदान किया। मैं अभारी हूं, पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश शुक्ल सफर जी का, जो हमारी इस यात्रा में बतौर प्रधान संपादक के रूप में एक रोमांचकारी पड़ाव की शुरुआत की।
श्री रामेश्वर अरोड़ा, श्री रमेश शुक्ल सफर और श्री अशोक सिंह भारत जी ने न्यूज बेवसाइट डेली संवाद के साथ साथ समर्थ संवाद समाचार पत्र का सफल प्रकाशन शुरु किया। इसके साथ ही जालंधर से इसका विस्तार शुरू हुआ। पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, बठिंडा, फिरोजपुर के बाद चंडीगढ़ में हमने बेहतरीन शुरुआत की।
हमारी टीम यही नहीं रुकी, पंजाब से आगे बढ़कर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हमें सहयोगी मिले, हमने इन प्रदेशों में डेली संवाद और समर्थ संवाद शुरू किया। लगातार सकारात्मक परिणाम से डेली संवाद औऱ समर्थ संवाद के साथ लोग जुड़ते गए।
हमें उस समय अपार हर्ष की अनुभूति हुई, जब डेली संवाद और समर्थ संवाद देश के बाहर यानि विदेश में भी स्थापित हुआ। इंग्लैंड, कनाडा और आस्ट्रेलिया में डेली संवाद और समर्थ संवाद की सुखद यात्रा इसी साल शुरू हुई।
मैं अभारी हूं, उन विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों का, जिन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के दौरान भी हमारा साथ दिया। ये उन लोगों के विश्वास का परिणाम है कि डेली संवाद और समर्थ संवाद (हिन्दी समाचार पत्र) आज आपको तथ्यों के साथ सटीक खबर पहुंचा रहा है।
मैं आभारी हूं, डेली संवाद (न्यूज बेवसाइट) के उन 10 लाख पाठकों का, जो हमें हर महीने पढ़ते हैं, फालो करतें औऱ खबरों को लाइक करते हैं। मैं शुक्रगुजार हूं, उन तमाम लोगों का जो छोटी सी छोटी गलती पर हमें फोन करते हैं और एक कुशल संपादक की भूमिका निभाते हैं। यही नहीं, हमारे फेसबुक पेज, ट्वीटर अकाउंट, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर तेजी के साथ लोग जुड़ रहे हैं।
मैं आप सभी मित्रों, सहयोगियों और विज्ञापनदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह से आप लोगों ने पांच साल से डेली संवाद और एक साल से समर्थ संवाद समाचार पत्र का साथ दिया है, उसी तरह आगे भी आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहेगा।
आपका
महाबीर जायसवाल
संस्थापक एवं समूह संपादक
MMM MEDIA HOSUE
डेली संवाद (न्यूज बेवसाइट)
समर्थ संवाद (हिन्दी समाचार पत्र)