पंजाब के Ex CM चरणजीत सिंह चन्‍नी से बंद कमरे में 5 घंटे तक पूछताछ, जालंधर में गिरफ्तारी की चर्चा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अवैध रेत खनन और अधिकारियों के स्थानांतरण मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर शिकंजा कस लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में एक कथित रेत खनन मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में उनसे 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

पूछताछ के बाद चरणजीत सिंह चन्‍नी ने कहा कि ईडी ने उनको दोबारा पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है। उन्‍हाेंने गिरफ्तारी की संभावना और चर्चाओं को खारिज किया। हालांकि पूर्व मुख्यंमत्री चन्नी ने अपनी गिरफ्तारी की चल रहीं खबरों को अफवाह करार दिया है।

चन्नी ईडी के समक्ष प्रस्तुत हुए

बता दें कि ईडी ने गत फरवरी में अवैध रेत खनन और मनी लांड्रिंग के आरोपों में पूर्व सीएम के भांजे भूपेंदर सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में पूछताछ के लिए चन्नी ईडी के समक्ष प्रस्तुत हुए थे।

चन्नी ने कहा कि उनके ईडी के सामने पेश न होने की, उनकी गिरफ्तारी होने या ईडी की ओर से उन्हें दोबारा बुलाए जाने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वो सिर्फ अफवाहें हैं। उनकी पूछताछ बुधवार हो चुकी है। उन्हें दोबारा नहीं बुलाया गया है। उनसे क्या पूछताछ की गई है, उसके बारे में चन्नी ने जानकारी देने से मना कर दिया।

यह है मामला

पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद गत जनवरी में ईडी ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी के मोहाली स्थित घर पर छापामारी की थी। हनी और उसके मित्र के पास से जांच एजेंसी ने कुल 10 करोड़ रुपये बरामद किए थे। इसके बाद विरोधी दलों के नेताओं ने आरोप लगाया था कि असल में ये रुपये तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के थे।

मामले में फरवरी की शुरुआत में ईडी ने हनी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने माना था कि उसने ये पैसे रोड़ा बन रहे खनन अधिकारियों का स्थानांतरण करवाने के लिए वसूले थे। हालांकि उसने धनराशि का चरणजीत सिंह चन्नी से कनेक्शन होने से इन्कार कर दिया।

वार्ड-16 में पानी की किल्लत, दीनानाथ प्रधान ने मंगवाए निजी पानी के टैंकर

https://youtu.be/uj09s-u9KNs











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *