जयपुर। राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर है। जयपुर में झगड़ा सुलझाने पहुंची करधनी थाना पुलिस खुद झगड़े में उलझ गई। झगड़ा एक कंपनी पर चल रहे प्रोजेक्ट को लेकर कर्मचारियों और काश्तकारों में चल रहा था। समझाने पर काश्तकार पक्ष भड़क गया।
इसके बाद लाठी-डंडे व सरिए से पुलिस दल पर हमला बोल दिया। हमले में एसएचओ सहित 6 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। हल्का बल प्रयोग कर काश्तकारों को वहां से खदेड़ा गया। पुलिस ने काश्तकारों पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया
एसएचओ बनवारी लाल मीना ने बताया कि दोपहर करीब 11:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सिरसी हाथोज लिंक रोड पर 30-40 लोग झगड़ा कर रहे हैं। झगड़े की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। जमीन पर काम बंद पड़ा मिला। वहां मौजूद दर्जनों लोगों के हाथ में लाठी-डंडे, सरिए व पेड़ों की कटीली झाड़ थी।
दोनों पक्षों से समझाइस की तो काश्तकार पक्ष के लोग भड़क गए। प्रोजेक्ट का काम करने आए कर्मचारियों और लेबर से मारपीट करने पर उतारू हो गए। काश्तकारों से कर्मचारियों को बचाने के लिए दूर करने का प्रयास किया। पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। हमले में एसएचओ बनवारी लाल, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, ओम सिंह, ड्राइवर राकेश कुमार व शीशराम के शरीर पर चोट आई।







