डेली संवाद, होशियारपुर
पैराओलंपिक कमेटी भारत द्वारा कमेटी के मुख्य संरक्षक अविनाश राय खन्ना के दिशा निर्देश अनुसार होशियारपुर में स्पेशल बच्चों के सम्मान के लिए समारोह करवाया गया। कॉलेज प्रांगण के पर करवाए गए इस समारोह में सोनालिका ग्रुप के सहयोग से उन स्पेशल बच्चों को जो शारीरिक रूप से कमी रखने के बावजूद भी विभिन्न विभिन्न खेलों में मेडल लेकर पंजाब का नाम रोशन कर चुके हैं सम्मानित किया गया।
इस समारोह में पूर्व मेंबर पार्लिमेंट भारत सरकार एवं भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कभी समय होता था कि देश की सरकारों को इन स्पेशल बच्चों के हुनर के बारे में पता भी नहीं होता था लेकिन आज केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वही सरकार है जिसने पैराओलंपिक बच्चों द्वारा जब विदेशों की धरती पर अपना हुनर दिखा कर भारत में वापसी की गई।
अपने देश के लिए नाम रोशन करते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री के खुद के निवास पर इन बच्चों का स्वागत किया गया इनके हुनर का सम्मान किया गया। आज के हुए समारोह में विशेष रूप से पहुंचे पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पंजाब भाजपा के सीनियर नेता केडी भंडारी ने कहा हम सभी का कर्तव्य बनता है कि जो बच्चे अपने शरीर में किसी भी प्रकार की कमी होने के बावजूद भी अपने देश के लिए नाम रोशन करते हैं इस प्रकार के बच्चों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य बनता है।
पूर्व सीपीएस भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन स्पेशल बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बच्चों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। केडी भंडारी ने पूर्व मेंबर पार्लिमेंट अविनाश राय खन्ना द्वारा इन बच्चों के समान और जीवन स्तर के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।







