डेली संवाद, जालंधर
बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा मेडिकल सर्विसेज के तहत फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, दिल्ली के डायरेक्टर एंड हैॅड ऑफ न्यूरो सर्जरी एंड स्पाइन डॉ. आशीष गुप्ता (एम.बी.बी.एस., एम.एस., एम.सीएच., डीएनबी) इनोसेंट हार्ट्स मेडिकल केयर सेंटर में पहुंचेंगे।
विज्ञापन
यहां इनोसेंट हार्ट्स मेडिकल केयर सेंटर , ऊधम सिंह नगर, जालंधर में 23 अप्रैल 2022 को सायं 4 बजे से 6 बजे तक न्यूरो एंड स्पाइन सुपरस्पेशलिटी ओपीडी की जाएगी। पहले से अपॉइंटमेंट लेने के लिए दिए गए इन नंबरों (01812230604/5007604, 9818590030) पर संपर्क किया जा सकता है।