बरनाला। पंजाब के बरनाला से बड़ी खबर है। पिछले चार दिन से लापता बरनाला की तहसील में तैनात पटवारी हरदीप सिंह हैप्पी (30) का खून से लथपथ शव डीसी कांप्लेक्स की पहली मंजिल के शौचालय में मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव पंडोरी के रहने वाले हरदीप 21 अप्रैल से घर से लापता थे। स्वजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे कि उन्हें उनका शव मिलने की सूचना मिली।
इसके बाद थाना सिटी दो की पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा कर अगली जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया की रविवार को डीसी कांप्लेक्स की पहली मंजिल पर बने शौचालय में चौकीदार जब शौच करने गया तो उसने वहां पर एक खून से लथपथ शव देखा। उसे देखकर वह डर गया और उन्होंने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी।
गहन जांच पड़ताल शुरू
लखविंदर सिंह ने बताया कि शव सड़ने लगा था। उसमें से बदबू उठ रही थी। बड़ी मुश्किल से उसे शौचालय से बाहर निकाला गया हैं। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को जहां पर भी पकड़ते थे, वहीं से बाडी टूटने लगती थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
लखविंदर सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र स्वर्गीय भोला सिंह की पत्नी हरजिंदर कौर (आईसीआईसी बैंककर्मी) ने बताया कि पति 21 अप्रैल से घर से लापता थे। उनका पूरा परिवार उनकी तलाश में जुटा हुआ था।