डेली संवाद, जालंधर
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर से गायब हुई करीब 100 फाइलों की लिस्ट बनी है। ये लिस्ट ट्रस्ट के चेयरमैन कम डीसी घनश्याम थोरी, सीवीओ और स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर को भेजी गई है। डायरेक्टर ने कहा है कि गायब हुए दस्तावेज को लेकर तत्काल पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चीफ विजीलैंस अफसर (CVO) ने जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तर में छापा मारा था। उस समय कई फाइलें गायब होने की बात ईओ परमिंदर सिंह गिल ने की थी। जिसकी शिकायत सीवीओ ने डायरेक्टर से की। अब डायरैक्टर ने ईओ को चिट्ठी भेजकर गायब फाइलों के संदर्भ में एफआईआर के लिए आदेश दिया है।
साथ ही डायरैक्टर ने चिट्ठी में लिखा है कि जिन अधिकारियों औऱ कर्मचारियों के अधिकारक्षेत्र की फाइलें गायब हुई हैं, उनकी जिम्मेदार तय की जाए और उनके खिलाफ भी कार्ऱवाई की जाए। यहां आपको बता दें कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीमों का चार क्लर्क देख रहे हैं।