डेली संवाद, जालंधर
सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर जालंधर के तीन इंडस्ट्रयलिस्ट्स को नगर निगम ने नोटिस भेजा है। नगर निगम की टाउन प्लानिंग विंग ने नोटिस भेजा है। इसके साथ ही इसके लिए तीन दिन के अंदर अपना जवाब पेश करने के लिए कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक वरियाणा कांप्लैक्स के पास MK FORGINGS के लाभ सिंह, वरियाणा कांप्लैक्स के पास ही जुनेजा फैक्ट्री और परफैक्ट फैक्ट्री के मालिकों को नगर निगम ने नोटिस भेजा है। कहा जा रहा है कि इन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध कालोनी काटी है।
पढ़ें नगर निगम का आदेश










