डेली संवाद, जालंधर
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की 23 स्कीमों से 119 फाइलें गायब हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ परमिंदर सिंह गिल ने इसकी रिपोर्ट चेयरमैन कम डीसी घनश्याम थोरी समेत सरकार को भेजी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर डीसी ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस कमिश्नर को भेजे पत्र में डीसी ने कहा है कि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें गायब हैं। इन फाइलों के गायब होने से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। इस संबंध में सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा से फाइलें मांगी गई थी, लेकिन मल्होत्रा ने फाइले नहीं दी।
डीसी ने पत्र में लिखा है कि चीफ विजीलैंस अफसर के छापेमारी के दौरान फाइलें अजय मल्होत्रा ने मंगवाई थी, लेकिन उसके बाद फाइल वापस नहीं आई। जिससे अजय मल्होत्रा के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज करते हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई भी करवाई जाए।
कई साल से गायब हैं फाइलें
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में फाइलें गायब होने का यह खेल कई साल से चल रहा है। फाइलें गायब कर उसे बाद में किसी अन्य के नाम रजिस्ट्री करने का खेल कई साल से चल रहा है। खेल करने वाले कोई नए चेहरे नहीं, बल्कि कई साल से एक ही सीट पर बैठे क्लर्क हैं। इन क्लर्कों ने फाइलों को गायब करवा कर करोड़ों रुपए का नुकसान सरकार को करवाया है।
एलडीपी का बड़ा खेल
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में एलडीपी कोटे के तहत बड़ा खेल चल रहा है। हाल ही में एलडीपी कोटे से कुछ प्लाट अलाट किए गए हैं। इसकी शिकायत भी सीवीओ से की गई है। करोड़ों रुपए के इन प्लाट्स को कुछ लाख रुपए में अलाट किया गया है। जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को हुआ है।
पढ़ें सरकार और डीसी के आदेश













