डेली संवाद, जालंधर
जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। जालंधर के डीसी एवं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन घनश्याम थोरी ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की गुम हुई फाइलों के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। डीसी ने ट्रस्ट के कुछ क्लर्कों के खिलाफ केस दर्ज करने की संतुति की है।
केस दर्ज करने के लिए डीसी घनश्याम थोरी ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर को पत्र लिख दिया है। इसके साथ गुम हुईं 120 फाइलों की लिस्ट भी भेजी गई है। ये फाइलें इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की 23 विभिन्न स्कीमों के रिहायशी कमर्शियल और बूथों से संबंधित हैं।
गायब हुईं फाइलें अत्यंत महत्वपूर्ण
आपको बता दें कि इससे पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एग्जीक्यूटिव आफिसर भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख चुके हैं। ट्रस्ट की फाइलें गुम होने का मामला चीफ विजिलेंस अफसर की जांच में भी सामने आया था। आरोप है कि यह फाइलें क्लर्कों के पास है।







