डेली संवाद, पटियाला
पटियाला से बड़ी खबर है। पटियाला हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू का ऐलान किया है। कर्प्यू शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान भी एक्शन में है। उन्होंने डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है।
बता दें कि शिव सेना बाल ठाकरे के हरीश सिंगला की तरफ से आज खालिस्तानी विरोधी मार्च निकाले जाने का ऐलान किया गया था। जिसका सिख संगठनों की तरफ से विरोध किया गया। इसको लेकर शहर में स्थिति तनावपूर्ण बन गई। इस दौरान कुछ निहंग सिखों ने एसएचओ पर हमला कर दिया।
जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। जिले के एसएसपी ने कहा है कि हिंसा के दौरान चार लोग घायल हुए हैं। इसमें दो पुलिस मुलाजिम और दो सिविल के लोग शामिल हैं। उधर, इस हिंसा के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ में आपात मीटिंग बुला ली है।
पटियाला में पुलिस ने चलाई गोलियां, माहौल तनावपूर्ण देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=2EQp_Kt3Xe0