पंजाब: AAP नेता ने युवती को ऑफिस में बुलाकर किया रेप, FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read

मोहाली। नयागांव के रहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता एवं नगर काउंसिल नयागांव के पूर्व उप प्रधान पर रेप का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। लेकिन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की पहचान कृष्ण यादव निवासी नयागांव के रूप में हुई है। आरोपी विधानसभा चुनाव से पहले आप में शामिल हुआ था।

जानकारी के अनुसार इलाके की रहने वाली 25 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार शाम पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर घटना सम्बन्धी जानकारी दी थी। इसके पश्चात स्थानीय पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर गगनदीप कौर ने पीड़ित से फोन पर बात की। पीड़ित को बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने बुलाया गया।

मुंह दबाकर दुष्कर्म किया

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसके भाई का नवागांव में ही किसी के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कृष्ण यादव ने समझौता करवाया था। पीड़िता ने बताया कि देर शाम आरोपित कृष्ण यादव ने उसे फोन कर बताया कि तुम्हारा भाई नशे की हालत में मेरे कार्यालय में पड़ा है आकर उसे ले जाओ।

जब पीड़िता भाई को लेने नेता के ऑफिस पहुंची आरोपित उसे पीछे बने एक कमरे में ले गया। आरोपित ने कमरे के दरवाजे की कुंडी लगा दी और जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपित ने उसकी आवाज दबाने के लिए उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने पीड़िता को मुंह बंद रखने की धमकी भी दी।

मुंह बंद रखने के लिए पैसों का लालच

महिला ने वहां से निकलकर इस घटना के बारे में अपनी बहन को फोन सूचना दी। इसके बाद पीड़िता और उसकी बहन दोनों आरोपित नेता के घर गई तो वहां उसके घरवालों उन्हें मुंह बंद रखने के लिए पैसों का लालच दिया और कहा कि एक प्लाट भी तुम्हें खरीदकर दिया जाएगा। पीड़िता की बहन ने आरोप लगाया कि आरोपित कृष्ण यादव राजनीतिक दल का नेता होने और पैसों का रसूख दिखा कर मामले को दबाना चाहता है। पीड़ित और उसके परिवार वालों ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।

खालिस्तान पर सुलगा पटियाला, सरकार ने लगाया कर्फ्यू

https://youtu.be/CsI1F4JGSFE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *