डेली संवाद, तरनतारन
तरनतारन से बड़ी खबर है। फंडों में गबन करने के मामले में नगर कौंसिल तरनतारन की ईओ शरणजीत कौर, सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार और क्लर्क नरिदर लक्की को पंजाब सरकार ने मुअत्तल कर दिया है। इन आरोपियों का मुअत्तली के दौरान हेड क्वार्टर स्थानीय निकाय विभाग के सेक्टर- 35 (चंडीगढ़) स्थित कार्यालय रहेगा।
आपको बता दें कि इसी साल चार अप्रैल को स्थानीय निकाय विभाग पंजाब की विजिलेंस की टीम ने नगर कौंसिल कार्यालय में दबिश देकर रिकार्ड जब्त किया था। चीफ विजिलेंस अधिकारी (सीवीओ) राजीव सेखड़ी की अगुआई में टीम द्वारा रिकार्ड कब्जे में लेने के बाद नगर कौंसिल की ईओ शरणजीत कौर, सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार व क्लर्क नरिदर लक्की को चंडीगढ़ कार्यालय में 12 अप्रैल को तलब किया था।
10 करोड़, 23 लाख, 27 हजार, 214 रुपये का घोटाला
क्लर्क नरिदर लक्की तो अपना पक्ष सीवीओ समक्ष रखकर खुद को बेकसूर होने का दावा करके वापस लौट आया था। हालांकि लक्की ने सरकारी गवाह बनने की भी हामी भरी थी। जबकि, ईओ शरणजीत कौर व सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सीवीओ समक्ष पेश नहीं हुए थे। उधर, सियासी दबाव बनाने के लिए ईओ द्वारा लगातार प्रयास किया गया। जिस दौरान स्थानीय निकाय विभाग की इंटर्नल विजिलेंस की टीम ने जांच रिपोर्ट में दावा किया था कि 10 करोड़, 23 लाख, 27 हजार, 214 रुपये का घोटाला हुआ है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यालय में पहुंची जांच रिपोर्ट कई दिनों से लंबित पड़ी थी। जिसको देखने के बाद मुख्यमंत्री ने आगे की कार्रवाई के आदेश दिए। स्थानीय निकाय विभाग के चीफ सचिव विवेक प्रताप सिंह ने शुक्रवार को सरकारी फंडों के दुरुपयोग के मामले में ईओ शरणजीत कौर, सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार, क्लर्क नरिदर लक्की को मुअत्तल करने का आदेश दिया। आदेश की कापी एडीसी (शहरी विकास) को भी जारी की गई।
IAS अफसर के ठिकानों पर ED की छापेमारी 25 करोड़ नकदी बरामद
https://www.youtube.com/watch?v=BmQngRqMm5E







