पंजाब: शिक्षामंत्री के घर के बाहर जबरदस्त हंगामा, पुलिस और शिक्षकों के बीच धक्कामुक्की, कई शिक्षक बेहोश

Daily Samvad
2 Min Read

बरनाला। बेरोजगार अध्यापक यूनियन और पुलिस के बीच जमकर तकरार हुई। पुलिस ने शिक्षकों को रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन शिक्षकों ने कहा है कि हम शिक्षामंत्री के घर के बाहर जरूर धरना देंगे। इसी बात को लेकर जमकर बहसबाजी हुई। हालांकि शिक्षक पीछे हटने के मूड़ में नहीं हैं।

उधर, भारी गर्मी और पुलिस के बीच बहसबाजी के कारण कई शिक्षक बेहोश हो गए हैं। उन्होंने पानी पिलाकर होश में लाने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस ने साफ कहा है कि आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। जिससे शिक्षकों में पुलिस बल में बहसबाजी और नोकझोक जारी है।

शिक्षकों ने पुलिस बैरीकोड तोड़ दिया

शिक्षा मंत्री पंजाब गुरमीत सिंह मीत हेयर के बरनाला आवास का घेराव करने जा रहे शिक्षकों ने पुलिस बैरीकोड तोड़ दिया। पीटीआई बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने आरोप लगाया कि शिक्षा व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर वही व्यक्ति है, जो यूनियन के साथ पानी की टैंकियों पर धरने पर बैठते थे और सुबह 4 बजे उठकर यूनियन के धरने में शामिल होते थे।

हमें हमेशा केवल यही कहा जाता था कि जब हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो, तब मेरी जेब में हरे रंग का पेन होगा तो आपका काम प्राथमिकता के आधार पर होगा। लेकिन अब शिक्षा व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ना तो फोन उठाते हैं और न ही मिलने के लिए समय देते हैं। उन्होंने कहा कि अब ये धरने जारी रहेंगे क्योंकि आम आदमी खास हो गया है।

केदारनाथ धाम की यात्रा कैसे करें। कब और कैसे जाएं, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=LAYj01v3Jpc&t=27s













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *