Avatar 2 Teaser: ‘अवतार 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सीन देख खड़ें हो जाएंगे आपके रोंगटे, इस दिन होगी रिलीज

Daily Samvad
3 Min Read

मुंबई। Avatar 2 Trailer Released Avatar The Way of Water: हॉलीवुड फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ का धमाकेदार टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों लंबे समय से ‘अवतार 2’ के ट्रेलर की झलक पाने के लिए बेताब थे। ऐसे में टीजर ट्रेलर का रिलीज होना उनके लिए कए बड़ा तोहफा है।

‘अवतार 2’ के ट्रेलर की ये टीजर वीडियो रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। टीजर ट्रोलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। ट्रेलर में दिखाए गया एक-एक सीन से आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।

धमाकेदार टीजर ट्रेलर

टाइटेनिक फेम निर्देशक जेम्स कैमरून की मचअवेटेड फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ का धमाकेदार टीजर ट्रेलर मेकर्स ने कल जारी कर दिया था। अवतार फ्रेंचाइजी की दूसरी कड़ी की अपकमिंग फिल्म की पहली झलक देख दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रही है। यहां देखें ट्रेलर वीडियो।

Avatar: The Way of Water | Official Teaser Trailer

ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। ये फिल्म इसी साल 16 दिसंबर के दिन एक साथ दुनिया भर में रिलीज कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अवतार के अवतार सीक्वल के नाम का ऐलान किया गया था। ‘अवतार’ के पहले सीक्वल का नाम ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ है।

अद्भूत दृश्य देख नजरे हटाने का मन नहीं करेगा

आपको बता दें कि करीब 1 मिनट, 38 सेकेंड के इस ट्रेलर वीडियो को ‘अवतार’ के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है। इसे मेकर्स ने टीजर ट्रेलर का नाम दिया है। हलांकि रिलीज हुए इस टीजर ट्रेलर में फिल्म की कहानी के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन फिल्म के अद्भूत दृश्य देख नजरे हटाने का मन नहीं करेगा।

वहीं इस पूरे टीजर वीडियो में एक लाइन जरूर सुनने को मिल रही है। इस लाइन को जेक बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे एक बात पता है। हम जहां भी जाते हैं, यह परिवार हमारी मजबूत इमारत है।’

पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए CM भगवंत मान ने बनाया एक्शन प्लान

https://www.youtube.com/watch?v=FhycWrU41do&t=186s













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *