डेली संवाद, जालंधर
पंजाब सरकार ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर का अतिरिक्त कार्यभार फगवाड़ा की ईओ सुरिंदर कुमारी को सौंपा है। सरकार के तरफ से थोड़ी देर पहले यह आदेश जारी किया गया है। सुरिंदर कुमारी इससे पहले भी जालंधर में ईओ के पद पर रह चुकी हैं।
विज्ञापन
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में चल रही धांधली को लेकर सरकार ने ईओ परमिंदर सिंह गिल को सस्पैंड कर दिया था, इसके बाद यहां ईओ की तैनाती नहीं हुई थी, जिसके चलते इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मुलाजिमों का वेतन और बिजली के बिल अदा नहीं हो रहे थे।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के प्रशासक कम चेयरमैन डीसी घनश्याम थोरी ने सरकार को पत्र लिख कर जालंधऱ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में ईओ की तैनाती की मांग की थी, जिससे सरकार ने सुरिंदर कुमारी को जालंधर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
पढ़ें सरकार का आदेश
पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर पर ग्रेनेड अटैक, कौन है मास्टर माइंड
https://youtu.be/I6HB0DqO_ng