पंजाब: दिनदहाड़े घर में घुसे लुटेरे, गन प्वाइंट पर 5 लाख नकदी और 10 तोला सोना लूटा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फिरोजपुर
बदलाव के नारे के साथ सत्ता में आई आम आदमी पार्टी (आप) ने सरकार में कोई बदलाव नहीं देखा है लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय हो गई है। राज्य में आने वाले दिनों में लूटपाट और नरसंहार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला फिरोजपुर के जीरा विधानसभा क्षेत्र के मखू कस्बे का सामने आया है। यहां दिनदहाड़े पांच हथियारबंद लुटेरे एक पॉश इलाके में बंदूक की नोक पर घर में घुसे और एक महिला से पांच लाख रुपये नकद और 10 तोला सोना लूट लिया।

जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार ठुकराल आर्य समाज गली, वार्ड नंबर 7, मखू, फिरोजपुर में रहते हैं। जो दाना मंडी मखू में आढ़त का काम करते हैं। आज जब वह अपने बेटे को लेकर आढ़त गया तो दोपहर के समय दो नकाबपोश लुटेरे घर में घुसे और घर में मौजूद अशोक कुमार की पत्नी कमलेश रानी के साथ मारपीट की और उससे दुकान की चाबियां छीन लीं।

दुकान में बंद कर मौके से फरार हो गए

इसके बाद अन्य तीन साथी भी गली में रेकी करते हुए आ गए और लुटेरे महिला से दुकान में रखी अलमारी से नकदी व सोना लेकर दुकान में बंद कर मौके से फरार हो गए। कैमरे में कैद हुई महिला को पड़ोसियों ने दुकान से बाहर निकाला जो बेहोशी की हालत में घर पहुंचे और फिर लोगों ने कमलेश कौर के पति अशोक कुमार और पुलिस को भी सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने पर सीआईए स्टाफ, जीरा पुलिस और तकनीकी पुलिस मौके पर पहुंची और विभिन्न कोणों से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच की जा रही है। इस बात का खुलासा करते हुए आज यहां जीरा के डीएसपी संदीप सिंह मंड ने कहा कि वह मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

अमृतसर के अस्पताल में भयंकर आग, मची हाहाकार

https://youtu.be/QrTWQLhyiJY













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *