डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के मकसूदां पुलिस थाने के तहत पड़ते शेरपुर कालोनी में देह व्यापार और नशे के अड्डे को लेकर आज भारी हंगामा हुआ। कालोनी के लोगों ने इकट्ठा होकर आरोप लगाया कि एक कोठी में देह व्यापार का धंधा करवाया जाता है, साथ ही नशा बिकवाया जाता है। इसे लेकल पुलिस थाने में कई बार शिकायत की गई, लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
शेरपुर कालोनी के लोगों ने आज कुछ लोगों को पकड़ कर मकसूदां पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन देर शाम पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया, जिससे कालोनी के लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। कालोनी के लोगों ने मकसूदां थाने के बाहर एकजुट होकर जमकर रोष प्रदर्शन किया।
उधर, पुलिस थाने के एसएचओ ने कहा है कि कालोनी के लोगों की शिकायत पर कुछ लोगों को राउंडअप किया है। इसकी जांच और पूछताछ की जा रही है। उधर, मोहल्ले के लोगों ने आऱोप लगाया कि पुलिस नशा बेचने वाले से मिली है। जिससे उन्हें हर बार पकड़ कर छोड़ देती है।
देह व्यापार और नशा बेचने का अड्डा चलाने के खिलाफ थाने के बाहर जमकर हंगामा
https://www.youtube.com/watch?v=_wdBw_1G7gI