तरनतारन। तरनतारन से बड़ी खबर है। यहां जमीन विवाद के चलते गांव पखोपुर में विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर आए तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव पखोपुर निवासी संदीप सिंह और प्रभजीत सिंह का पांच एकड़ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। दोनों रिश्तेदारी में भाई लगते थे। संदीप की करीब डेढ़ वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसके बाद संदीप की पत्नी राजबीर कौर इस जमीन की देखभाल करती थी।
जमीन पर दावा करना छोड़ दे
तीन छोटे बच्चों की परवरिश करने वाली राजबीर कौर मंगलवार को घर में थी। तभी बाइक पर प्रभजीत सिंह अपने भाई जश्नप्रीत सिंह और सविदर सिंह को लेकर पहुंचा। मोटरसाइकिल पर आए लोगों ने राजबीर कौर से कहा कि अपने पांच-छह साल के बच्चों के भविष्य की परवाह करते हुए जमीन पर दावा करना छोड़ दे।
इस दौरान बदमाशों ने प्वाइंट 12 बोर की राइफल से तीन फायर किए। एक गोली लगने से राजबीर कौर की मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी जगजीत सिंह और थाना चोहला साहिब प्रभारी कुलवंत सिंह विर्क मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि तीन आरोपितों विरुद्ध केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भारती सिंह को लेकर पंजाब में उबाल, देखें
https://youtu.be/EEvEhiYSf7I