डेली संवाद, जालंधर
समाज सेवा के नाम पर सरकार की अरबों रुपए की जमीन लीज पर लेकर ‘दुकानदारी’ हो रही है। एक ही ऐसा मामला पकड़ में आया है। ऊधम सिंह नगर में लीज पर ली गई सरकारी जमीन को केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट ने कारोबारी गतिविधियां शुरु कर दी है। जिससे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कार्रवाई करने जा रहा है।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सरकारी जमीन को समाज सेवा के लिए केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट को लीज पर दिया था। लेकिन केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट ने वहां यूनीकाम इंस्टीट्यूट खोल दिया। जिसे लेकर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रहे दलजीत सिंह आहलूवालिया ने नोटिस जारी किया था।
कौड़ियों के भाव लीज पर लेकर करोड़ों की कमाई
यही नहीं, इस नोटिस को जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया था। लेकिन केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट के प्रधान ने नोटिस का जवाब हीं नहीं दिया। इसके अलावा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ ने भी नोटिस जारी किया हुआ है। इसके बावजूद भी केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट के प्रधान ने कोई जवाब नहीं दिया।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मैमोरियल हाल जिस परपज के लिए दिया गया था, वह नहीं किया जा रहा है, बल्कि वहां इंस्टीट्यूट खोलकर कमाई की जा रही है। जिससे इस लीज को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट रद्द करने जा रहा है। आपको बता दें कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की करोड़ों की प्रापटी को कौड़ियों के भाव लीज पर लेकर करोड़ों रुपए की कमाई की जा रही है।
केएल सहगल मैमोरियल की फाइल गायब
इस संबंध में जब इस स्कीम को जूनियर क्लर्क राकेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फाइल गायब है। फाइल मिलने के बाद ही बताया जा सकता है कि लीज रद्द की गई है कि नहीं। वहीं, इस नोटिस के बाद भी केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट उक्त प्रापर्टी को व्यापरिक गतिविधियों में उपयोग कर रहा है। इस संबंध में ट्रस्ट के नए ईओ राजेश कुमार ने कहा है कि इसकी जांच करवाई जाएगी।