कुत्तों की लड़ाई में दो परिवारों में झड़प, लात-घूंसे चले, ईंटें चली, 6 लोगों के सिर फूटे, FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read
Dogs

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर है। जिले में 2 कुत्तों की आपसी लड़ाई के बाद दो परिवार आमने-सामने हो गए। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर बरसाए, जिसमें 6 से ज्यादा लोगों को चोटें आई। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में सोहना रोड पर वार्ड नंबर-9 में रहने वाले यादराम और सुंदर के मकान आसपास ही हैं। दोनों परिवार कुत्ते पाले हुए हैं। आरोप है कि 18 मई की रात सुंदर अपने कुत्ते को घुमाने लेकर गया था। इस दौरान पड़ोसी के कुत्ते के साथ उनके कुत्ते की लड़ाई हो गई।

दोनों कुत्तों की फिर लड़ाई हो गई

इस लड़ाई में पड़ोसी यादराम भी कूद पड़े और सुंदर के कुत्ते को लाठी से पीटा, जिसके बाद कहासुनी हो गई। बाद में समझौता भी हो गया, लेकिन अगले दिन गुरुवार की रात सुंदर का बेटा बंटी कुत्ते को घुमाकर वापस लौटने लगा तो यादराम का कुत्ता भौंकने लगा। दोनों कुत्तों की फिर लड़ाई हो गई।

बंटी ने यादराम के कुत्ते को डंडा मार दिया। इस बार बात इतनी बढ़ी की दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए। बंटी के परिवार ने यादराम और उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा तो यादराम के परिवार ने घर की छत से ईंट बरसाते हुए सुंदर के परिवार के 5 लोगों के सिर फोड़ दिए।

दूसरे पक्ष से दंपति को चोटें आई

मामला थाने तक पहुंचा। मामले में सेक्टर-6 थाना पुलिस ने सुंदर की शिकायत पर यादराम, मनोज, मुकेश, भजनलाल की पत्नी के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है। हमले में सुंदर के अलावा बंटी, मनोज, पुत्रवधु माला और बेबी को भी चोटें आई हैं।

सेक्टर-6 थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष से यादराम के बेटे नवीन की शिकायत पर बंटी, सुंदर, मनोज व प्रेम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस हमले में यादराम और उनकी पत्नी संतरा को चोटें आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

नवजोत सिद्धू को 1 साल कैद की सजा, करेंगे सरैंडर

https://youtu.be/Z1cpkJ_gJMc















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *