आई.के.जी पी.टी.यू में आयोजित टेक्नोलॉजी फेस्ट “नवोन्मेष 2. 0” के समापन समारोह के मंच से कुलपति का सन्देश। विभिन्न आइटम्स के विजेताओं को सर्टिफिकेट बांटे, और बेहतर करने की प्रेरणा के साथ “नवोन्मेष 2. 0” संपन्न
डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला
विचारों को ऊँचा रखें, किसी भी विपरीत स्थिति में अपने गलत विचारों को अपने सही क़दमों की दिशा न बदलने दें। परिश्रम को सदैव तैयार रहें तो कोई बाधा तरक्की के बीच नहीं आएगी। यह सन्देश आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में आयोजित टेक्नो फेस्ट “नवोन्मेष 2. 0” के दूसरे व आखिरी दिन यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री राहुल भंडारी, आई.ए.एस अधिकारी, जो कि प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक सिखलाई पंजाब सरकार भी हैं, ने स्टूडेंट्स को दिया।
वे समापन समरोह में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी साल 2015 से अपने विद्यार्थी अनुशासन के लिए जानी जाती रही है तथा भविष्य में भी सभी स्टूडेंट्स का यही प्रयास रहे कि अनुशाषन के साथ आगे बढ़ें। कुलपति श्री भंडारी ने कहा कि अनुशासनहीन को किसी अपील का मौका नहीं होता। उन्होंने स्टूडेंट्स को यहाँ से सिलिकॉन वैली तक के सफर के लिए प्रेरित किया।
विभिन्न स्टाल का दौरा किया
इससे पूर्व समारोह में पहुँचने पर यूनिवर्सिटी के कॉर्पोरेट रिलेशन डिपार्टमेंट की तरफ से उनका स्वागत किया गया। स्टूडेंट काउंसिल की तरफ से उन्हें काउंसिल की तरफ से किये जा रहे कार्यों से अवगत करवाया गया। रजिस्ट्रार डॉ. एस.के.मिश्रा की तरफ से स्टूडेंट्स को भविष्य की योजनाएं बनाने को प्रेरित किया गया।
ऑडिटोरियम में पहुँचने से पूर्व कुलपति श्री भंडारी द्वारा स्टूडेंट्स की तरफ से स्वै-रोजगार (एंटरप्रेन्योर प्रोजेक्ट) के तहत “नवोन्मेष 2. 0” में लगाए गए विभिन्न स्टाल का दौरा किया गया, जहाँ वे स्टूडेंट्स से रू-ब-रू हुए एवं उनके द्वारा तैयार फ़ूड आइटम्स की जानकारी लेने के साथ-साथ स्टाल पर उनके द्वारा अर्जित मूल्यों की भी जानकारी हासिल की।
उनके साथ डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो (डा) नीलकंठ ग्रोवर, कॉर्पोरेट रिलेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर नवदीपक संधू भी मौजूद रहे।
नवजोत सिद्धू ने किया सरैंडर, 1 साल जेल में रहेंगे बंद
https://youtu.be/OxPaBDJC3pY