डेली संवाद, जालंधर
कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 9 लाख रुपए ठगने वाले पति-पत्नी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। लोहिया पुलिस थाने में आरोपी जसवंत सिंह और उसकी पत्नी कुलदीप कौर को काबू किया है। आरोप है कि पति-पत्नी ने मिलकर एक ड्राइवर से साढ़े 9 लाख रुपए ठगे हैं।
जानकारी के मुताबिक शाहकोट के कुलविंदर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जसवंत सिंह और उसकी पत्नी कुलदीप कौर ने मिलकर उसके साथ ठगी की है। कुलविंदर सिंह के मुताबिक वह अपने बेटे को कनाडा भेजना चाहता था, जिसे लेकर दोनो एजैंटों ने पैसे लिए। लेकिन बाद में कनाडा नहीं भेजा।
पढ़ें एफआईआर की कापी














