डेली संवाद, जालंधर
जालंधर सैंट्रल हलके में चल रहे विकास कामों में तेजी लाने के लिए विधायक रमन अरोड़ा लगातार सक्रिय हैं। यही नहीं, उनके साथ जुड़े पार्टी के वर्कर और सेवादार के साथ साथ यूथ लीडर भीषण गर्मी में विकास कामों का मौके पर जायजा लेकर क्वालिटी और काम में तेजी लाना सुनिश्चित कर रहे हैं।
सैंट्रल हलके के वार्ड-7 में चल रहे विकास कामों का यूथ लीडर प्रवीण पहलवान ने जायजा लिया। प्रवीण पहलवान ने ठेकेदार से साफ कहा है कि सड़क निर्माण में किसी तरह की कोई कोताही नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा का सख्त आदेश है कि क्वालिटी से कोई खिलवाड़ न किया जाए।
प्रवीण पहलवान ने बताया कि वार्ड-7 के मान सिंह नगर में सड़क बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने मौके पर जाकर काम की क्वालिटी देखी और काम में तेजी लाने को कहा। प्रवीण पहलवान ने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा विकास कामों में तेजी लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
ज्ञानवापी में फव्वारा या शिवलिंग? सर्वे रिपोर्ट की 4 बातों से हिंदुओं का दावा मजबूत
https://www.youtube.com/watch?v=i5HMjVwonOk