इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में साजिश, धांधली और सस्पैंशन PART-2: अब कैशियर और अकाउंटेंट ने किया धमाका, पुलिस का दिए ये बयान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की गायब फाइलों को लेकर डेली संवाद द्वारा किए गए खुलासे के बाद नया मोड आ गया है। अब रिकार्ड कीपर से पुलिस कमिश्नर ने पिछले अढ़ाई साल के सभी दस्तावेजों की रिपोर्ट मांगी है। रिकार्ड कीपर जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में पिछले अढ़ाई साल से तैनात है। इससे पुलिस ने कहा है कि पिछले अढ़ाई साल की रिपोर्ट बनाकर दे।

उधर, इस मामले में आज इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कैशियर राकेश कुमार और सस्पैंड चल रहे अकाउंटेंट आशीष के बयान भी पुलिस ने लिए है। सूत्रों के मुताबिक कैशियर राकेश कुमार और सस्पैंड चल रहे अकाउंटेंट आशीष ने कहा है कि उनके ब्रांच से संबंधित कोई दस्तावेज गुम नहीं है।

कोई भी फाइल गुम नहीं

आपको बता दें कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सस्पैंड चल रहे ईओ परमिंदर सिंह गिल ने 120 फाइलों के साथ कैश बुक और रजिस्टर के गायब होने की बात डीसी कम चेयरमैन घनश्याम थोरी और पुलिस कमिश्नर को भेजी थी। इसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

आपको बता दें कि आज सुबह ही डेली संवाद ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि रिकार्ड कीपर कपिल स्याल ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोई भी फाइल गुम नहीं है। सभी फाइलें मौजूद है। इसके बाद दोपहर में कैशियर राकेश कुमार और अकाउंटेंट आशीष ने भी अपने बयान में कहा है कि कोई भी दस्तावेज गायब नहीं हुआ है।   नोट: अगली खबर में पढ़ें इसके बाद की छानबीन की बड़ी रिपोर्ट,  कौन चला रहा है गिफ्टेट IPhoe, कौन है ट्रस्ट का माफिया, डेली संवाद पर पढ़ें।

ज्ञानवापी में फव्वारा या शिवलिंग? देखें

https://youtu.be/i5HMjVwonOk




















728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *