डेली संवाद, पटियाला
पंजाब से बड़ी खबर है। पटियाला देहात से आम आदमी पार्टी विधायक बलबीर सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। विधायक बलबीर सिंह को झगड़े के एक मामले में रुपनगर की एक अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक पटियाला देहात के आम आदमी पार्टी के विधायक बलबीर सिंह के खिलाफ कोर्ट ने सजा सुनाई है। सजा के मुताबिक तीन साल की कैद होगी। इसके अलावा उनकी पत्नी सुरिंदर कौर सैनी, बेटे राहुल, एक अन्य दोषी परमिंदर सिंह को भी तीन वर्ष कारावास का दंड सुनाया गया है।
ज्ञानवापी में फव्वारा या शिवलिंग? देखें
https://youtu.be/i5HMjVwonOk







