डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वल्र्ड व कपूरथला रोड) में स्कॉलर्स व डिस्कवरर्स कक्षा के नन्हें कवियों से अंग्रेज़ी कविता वाचन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसका उद्देश्य बच्चों के मन से मंच के भय को दूर करना, उनकी आत्माभिव्यक्ति और उच्चारण-कौशल को बढ़ाना है।
उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे प्लांट मोर ट्रीस, सेव गर्ल चाइल्ड, गुड मैनर्स, हैप्पी फैमिली, माई स्कूल, फू्रट पावर एंड वेजिटेबल्स, एप्पल, ट्रीस, पोल्यूशन, माई होम आदि पर तुकबंदी की। अपनी कविताओं के माध्यम से उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेंटर्स द्वारा इन नन्हें कवियों की खूब सराहना की गई।
हरनाज़ कौर प्रथम स्थान पर रहे
ग्रीन मॉडल टाऊन के स्कॉलर्स कक्षा-1 में भाविनी राणा, स्कॉलर्स कक्षा-2 में जपरोज़ कौर, स्कोलर्स कक्षा-3 में गोविंद कक्कड़, स्कॉलरर्स कक्षा-4 में रेयांश कुमार व हेज़ल प्रथम रहे जबकि डिस्कवरर्स कक्षा-1 में आयरा मल्होत्रा व अनहद, डिस्कवरर्स कक्षा-2 निमरत व निकुंज कक्कड़, डिस्कवरर्स कक्षा-3 में रायना, डिस्कवरर्स कक्षा-4 में हरनाज़ कौर प्रथम स्थान पर रहे।
लोहारां में स्कॉलर्स कक्षा-1 में अनायिका, स्कॉलर्स कक्षा-2 में रिद्धि, स्कॉलर्स कक्षा-3 में प्रणव गुप्ता तथा डिस्कवरर्स कक्षा-1 में यक्षित, डिस्कवरर्स कक्षा-2 में कृशिका, डिस्कवरर्स कक्षा-3 में मोक्ष प्रथम स्थान पर रहे। कैंट जंडियाला रोड में स्कॉलर्स कक्षा में गौरिका गोगना तथा डिस्कवरर्स कक्षा में दिव्यांग हीरा प्रथम रहे।
जाहनवी चौधरी प्रथम स्थान पर रही
रॉयल वल्र्ड में स्कॉलर्स कक्षा-1 में दान्या तथा स्कॉलर्स कक्षा-2 में काव्यांश प्रथम स्थान पर रहे तथा डिस्कवरर्स कक्षा-1 में आराध्या खोसला व डिस्कवरर्स कक्षा-2 में तेजस्वी पहले स्थान पर रहे। कपूरथला रोड ब्रांच में स्कॉलर्स कक्षा-1 में लावण्या, स्कालर्स कक्षा-2 में ख्याति तथा डिस्कवरर्स कथा-1 में भानवी, डिस्कवरर्स कक्षा-2 में जाहनवी चौधरी प्रथम स्थान पर रही।
ज्ञानवापी में फव्वारा या शिवलिंग? देखें
https://youtu.be/i5HMjVwonOk