शाहकोट। माडल थाना शाहकोट की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने 60 के करीब लोगों से सात से 8 करोड़ रुपये की ठगी गई है। पीड़ित शाहकोट सहित आसपास के गांवों व विभिन्न जिलों से संबंधित है। इस दौरान ठगी का शिकार हुए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और इंसाफ की मांग की।
डीएसपी जसबिदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने परजियां मोड़ शाहकोट में 20 मई को नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रदीप कुमार उर्फ साहिल निवासी मंकान नंबर 94-एडी ब्लाक हंबड़ा रोड साऊथ सिटी लुधियाना और काला पुत्र बूटा निवासी चक्क सिंहपुरा थाना धर्मकोट जिला मोगा दोनों अन्य लोगों के साथ मिल कर लोगों को कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर ठगी करते हैं और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में लोगों ने शिकायतें दर्ज करवाई हैं।
जाली वीजे लगाकर भी ठगा
पुलिस ने प्रदीप कुमार व काला के खिलाफ धारा 406, 420 तहत मामला दर्ज कर दोनों को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने माना कि इन्होंने पचास से अधिक लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए हैं और ये दोनों किसी अन्य व्यक्ति के पास काम करते हैं। दोनों आरोपितों को नकोदर अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है।
ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों को जब इन आरोपितों की गिरफ्तारी के बारे पता चला तो वे थाने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास ही उनके पासपोर्ट है। आरोपितों ने जाली वीजे लगाकर पहले उनके पास से पैसे ठगे और पिर विदेश भेजने संबंधी 21 जनवरी की फ्लाइट का कह कर उन्हें 19 जनवरी को जालंधर बुलाया। जब वे जालंधर पहुंचे तो इन्होंने अपने फोन बंद कर लिए जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ज्ञानवापी में फव्वारा या शिवलिंग? देखें
https://youtu.be/i5HMjVwonOk